scriptक्या बिजली कंपनी की लापरवाही से लगी आग? पढ़ें | Is the fire from the company's negligence? Read | Patrika News

क्या बिजली कंपनी की लापरवाही से लगी आग? पढ़ें

locationसूरतPublished: May 25, 2019 08:57:24 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

चीफ इलेक्ट्रीकल इन्सपेक्टर को सबूत मिटाए जाने की शिकायतडीजीवीसीएल कंपनी पर लापरवाही का आरोप

file

क्या बिजली कंपनी की लापरवाही से लगी आग? पढ़ें

सूरत
सरथाणा में तक्षशिला आर्केड में लगी आग के कारण 22 लोगों की मौत की घटना में बिजली कंपनी ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिए रातो-रात सबूत मिटाने का प्रयास किए होने के शिकायत की चीफ इलेक्ट्रीकल इन्सपेक्टर और डीजीवीसीएल के एमडी को की गई है।
शिकायतकर्ता अजय जांगिड़ ने अपने शिकायत में बताया है कि बिजली कंपनी के नियमानुसार जहां बिजली हो वहां आग लगे और किसी की जान जाए तो आग बिजली के कारण तो नहीं लगी इसकी जांच जब तक गुजरात एनर्जी एंड पेट्रोकेमिकल डिपार्टमेन्ट नहीं कर लेता तब तक वहां से कोई चीज नहीं हटाई जा सकती, लेकिन तक्षशिला आर्केड की घटना में शुक्रवार की रात को दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी के अधिकारियों ने वहां से बिजली उपकरण आदि हटा लिए है। इससे आग की घटना में दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी की लापरवाही की आशंका है। इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की गई है। इस बारे में सुप्रिन्टेन्डिंग इंजीनियर, रूरल सर्कल के जीबी पटेल ने बताया कि बिजली कंपनी की ओर से कोई सबूत नहीं हटाए गए।
————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो