सूरतPublished: Sep 08, 2023 12:13:50 pm
Khushi Sharma
मटकीफोड़ कार्यक्रम के दौरान करतब में एक युवक का चेहरा झुलस गया।
सूरत
शहर में चारों ओर कृष्ण जन्मोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। कॉलेज परिसरों, स्कूलों में भी जन्माष्टमी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जन्माैष्ट मी के दिनों में युवाओं में खासा उत्साह रहता है। लेकिन हर साल इस उत्साह के साथ में ही जान का ख़तरा भी रहता है और दहीहांडी में दुखद घटनाएं घटती है।