Surat/ ग्राहक कोर्ट का फैसला: अस्पताल ब्लैक लिस्टेड है यह बताने की जिम्मेदारी बीमा कंपनी की
सूरतPublished: Feb 09, 2023 08:32:51 pm
कोर्ट ने बीमा कंपनी को क्लेम की राशि ब्याज समेत चुकाने का दिया आदेश


File Image
सूरत. अस्पताल ब्लैक लिस्टेड है, यह ग्राहक को बताने की जिम्मेदारी बीमा कंपनी की है। यह मानते हुए ग्राहक कोर्ट ने बीमा कंपनी के खिलाफ फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बीमाधारक की याचिका मंजूर करते हुए बीमा कंपनी को क्लेम की राशि ब्याज समेत चुकाने का आदेश दिया है।