पांच मिनट का रास्ता तय करने में लग रहा आधा घंटा
हाइवे पर ओवरब्रिज निर्माण पूरा न होने से लग रहा लंबा जाम
The construction of overbridge on the highway caused a long jam

वापी. पारडी के पास खडकी हाइवे पर ओवरब्रिज निर्माणकार्य पूरा न होने से बरसात में लोगों को जाम की समस्या से रोजाना हलकान होना पड़ रहा है। जिसके कारण पांच से दस मिनट का रास्ता तय करने में ही आधा घंटे से ज्यादा समय पसार हो जाता है। खड़की में क्रासिंग के पास दुर्घटना रोकने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था। इसे छह माह में पूरा होना था। लेकिन लॉकडाउन के कारण यह काम पूरा नहीं हुआ। निर्माण शुरू होने के बाद हाइवे सर्विस रोड से वाहनों को पसार किया जाता है। लेकिन बरसात में रोड पर बड़े-बडे गड्ढे व कुछ जगहों पर सड़क धंसने से भारी वाहनों को धीमी गति से जाना पड़ रहा है। सबसे व्यस्त हाइवे के कारण यहां यातायात धीमा होते ही पारडी से लेकर उदवाड़ा तक लंबा जाम लग रहा है। जिसके कारण जो दूरी पांच से सात मिनट में तय होती थी, अब आधा घंटा या उससे ज्यादा समय लग रहा है। जिससे रोजाना कामकाज के लिए आने वालों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोग ग्रामीण क्षेत्र के अंदरुनी मार्ग से निकल रहे हैं। रोजाना जाम से परेशान लोग टूटी सड़क की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं।
https://www.patrika.com/surat-news/all-flyovers-will-be-6-lanes-instead-of-4-lanes-5515963/

दुर्घटना में मुंबई निवासी डॉक्टर की मौत
वापी. वापी में यूपीएल के पास हाइवे ओवरब्रिज पर कार और टैम्पो की भिडं़त में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक डॉक्टर था और मुंबई से अहमदाबाद जा रहा था। जीआईडीसी पुलिस ने बताया कि मुंबई के कल्याण निवासी डॉ. अमित यादव अपनी बहन से मिलने रविवार को अहमदाबाद के लिए अपनी कार में जा रहा था। करीब दो बजे यूपीएल ओवरब्रिज पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदकर सामने से आ रहे टेम्पो से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार चला रहे डॉ अमित यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सूचना देने के बाद मुंबई और अहमदाबाद से परिजन वापी के लिए निकल चुके थे।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज