scriptजे. जे. मार्केट में कपड़ा व्यापारी ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास | J. J. Cloth merchant attempted suicide by consuming poison in the mark | Patrika News
सूरत

जे. जे. मार्केट में कपड़ा व्यापारी ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

शहर में रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित जे.जे. मार्केट में बुधवार को एक व्यापारी ने दुकान में ही जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उनको स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने भागीदारी में डिजिटल प्रिटिंग मशीन का काम शुरू किया था। बाद में भागीदार ने हिसाब में गड़बड़ी की, जिसके चलते कपड़ा व्यापारी काफी तनाव में थे।

सूरतNov 30, 2023 / 09:16 pm

Sanjeev Kumar Singh

जे. जे. मार्केट में कपड़ा व्यापारी ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

जे. जे. मार्केट में कपड़ा व्यापारी ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

स्मीमेर अस्पताल और पुलिस के मुताबिक, आइमाता सर्किल महेश्वरी भवन के सामने स्वागत कॉम्पलेक्स निवासी सत्यनारायण श्यामसुंदर शर्मा (47) मूल रूप से राजस्थान में नागौर जिले के निवासी हैं। उन्होंने सूरत में भागीदार मनोज अग्रवाल और सिद्धार्थ अग्रवाल के साथ मिलकर डिजिटल प्रिटिंग मशीन का व्यवसाय शुरू किया था।
परिजनों का आरोप है कि कुछ समय बाद जब व्यवसाय चल पड़ा, तब उनको उससे अलग करने की कवायद शुरू हो गई। पिछले दिनों धंधे में कच्चे पर 50 लाख और पक्के पर 10 से 12 लाख रुपए का हिसाब होना बाकी था। इसको लेकर सत्यनारायण काफी तनाव में रहते थे। बताया जा रहा है कि सत्यनारायण बुधवार को जे. जे. मार्केट में सिद्धार्थ से मिलने गए और वहीं जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना के बाद मार्केट में भागदौड़ मच गई। दुकानदारों ने उनको एम्बुलेंस में स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया।
इमरजेंसी विभाग में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको भर्ती कर लिया। परिजन कृष्णगोपाल शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि सत्यनारायण को भागीदार ने व्यवसाय में धोखा दिया। हिसाब में कई गड़बड़ी है। सत्यनारायण की ओर से सप्लायर और स्टाफ को पेमेंट करना शेष है, जिसके हिसाब में कोई जिक्र ही नहीं था। इसके चलते मानसिक तनाव में यह कदम उठाया है। दूसरी तरफ, पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Surat / जे. जे. मार्केट में कपड़ा व्यापारी ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो