सूरत

ई-पास के कारण दमण चेकपोस्ट से लेकर चला रोड पर जाम

उद्योगपतियों, नौकरीपेशा और मजदूरों को दमण में प्रवेश की अनुमति मिलनी शुरू
Industrialists, jobbers and laborers start getting permission to enter Daman

सूरतJun 05, 2020 / 12:38 am

Sunil Mishra

traffic jam

वापी. करीब सवा दो माह बाद वापी में निवास कर रहे दमण के उद्योगपतियों, नौकरीपेशा और मजदूरों को आखिर ई-पास से दमण में प्रवेश की अनुमति मिलनी शुरू हो गई है। इससे घरों में बेकार बैठे लोगों को फिर से रोजगार की आस बंधी है। लेकिन डाभेल चेकपोस्ट पर सभी पास धारकों के अनुमति पत्र की जांच में लगने वाले समय के कारण सुबह शाम भारी जाम लग रहा है। जिसका खामियाजा चला-दमण रोड स्थित सोसायटियों के लोगों को उठाना पड़ रहा है। उनका घर से निकलना ही दूभर हो रहा है। जिसके कारण सुबह में जीआइडीसी से आने वाले वाहन चालकों को रोड पार करने में भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है। दमण के ज्यादातर उद्योगपति व कर्मचारी चला रोड क्षेत्र में ही निवास करते हैं। जिसके कारण सुबह के समय वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो जाती है।
https://www.patrika.com/surat-news/police-repulsed-traders-deposited-on-check-post-6113137/

हवाओं के साथ बरसात का दौर जारी
वापी. वापी में तेज हवाओं के साथ गुरुवार को भी बरसात हुई। इससे पूरा तापमान में गिरावट आ गई। सुबह में बादल छाए रहे, लेकिन कुछ देर बाद धूप निकल गई। शाम को अचानक धूल भरी आंधी शुरू हो गई है और आसमान में काले घने बादल छा गए। कुछ देर में ही बरसात भी शुरू हो गई। शाम करीब साढ़े पांच बजे से बरसात होने लगी। कई इलाकों की बिजली भी चली गई थी और करीब दो से तीन घंटे तक लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
https://www.patrika.com/hot-on-web/cyclone-nisarga-caused-heavy-damage-in-many-areas-of-mumbai-6161403/

निसर्ग ने तो पहले ही बदल लिया रास्ता
तूफान का खतरा टलने पर लोग लौटे घरों में
खेरगाम. नवसारी जिले से निसर्ग तूफान का खतरा टलने पर गुरुवार को लोग घरों में लौट आए। तूफान की संभावना के कारण प्रशासन ने अमलसाड के भाट गांव को पूरा खाली करवा कर लोगों को सरीखुर्द की आरएन नायक स्कूल तथा बिलीमोरा तथा बावरी गांव के लोगों को मेंधर गांव की हाइस्कूल में ठहराया था। इसके अलावा भी तटीय इलाके के कई गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था। बुधवार की रात निसर्ग तूफान निकल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद गुरुवार को लोग घर लौट आए। कलक्टर ने बताया कि कुछ जगहों पर पेड़ों के गिरने के अलावा कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

Home / Surat / ई-पास के कारण दमण चेकपोस्ट से लेकर चला रोड पर जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.