scriptअलखधाम में जातरुओं का लगेगा मेला | Jatru's fair will be held in Alkhadham | Patrika News

अलखधाम में जातरुओं का लगेगा मेला

locationसूरतPublished: Aug 21, 2019 08:10:49 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

बाबा रामदेव महाराज नवरात्र महोत्सव 31 अगस्त से

अलखधाम में जातरुओं का लगेगा मेला

अलखधाम में जातरुओं का लगेगा मेला

सूरत. भाद्रपद मास में लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शनार्थियों की पैदल यात्रा का दौर शुरू हो चुका है और रुणिचाधाम, रामदेवरा के समान दक्षिण गुजरात के अलखधाम में जातरु पहुंचने लगे है। वहीं, श्रीशिवशक्ति रामदेव अलखधाम प्रांगण में दस दिवसीय भाद्रपद महोत्सव की शुरुआत श्रीलक्ष्मीचंद बापू नकलंक सेवा मंडल की ओर से 31 अगस्त से होगी।
बारडोली के निकट अलखधाम के योगेश्वर बापू ने बताया कि गुजरात-राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव का ***** मेला भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा 31 अगस्त से शुरू हो जाएगा और एक सितम्बर भाद्रपद शुक्ल बीज से श्रीरामदेव महाराज के नवरात्र के निमित देग प्रसाद, प्रेरणा समाधि दर्शन, संत लक्ष्मीचंद बापू समाधि दर्शन-भजन, सत्संग, पूजन एवं दिव्य ज्योतपाठ समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। दस दिवसीय मेले की पूर्णाहुति भाद्रपद शुक्ल एकादशी नौ सितम्बर को होगी। अलखधाम की प्रवीणा मैया के सानिध्य में देग प्रसाद (खीर-पूड़ी) मेले के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। अलखधाम में दूर-दूर से पैदल चलकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा का दौर शुरू हो चुका है और यह भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा से पूरी गति में आ जाएगा। दस दिवसीय मेले के दौरान प्रतिदिन हजारों जातरुओं के साथ संघ अलखधाम पहुंचेंगे और बाबा के दरबार में माथा झुकाकर मन्नत मांगेंगे। मेले के दौरान प्रतिदिन सूरत, बारडोली, नवसारी, अंकलेश्वर, भरुच, कड़ोदरा, कामरेज समेत अन्य शहर-कस्बों से विभिन्न संघ के साथ भी पैदल यात्री अलखधाम पहुंचेंगे।

होने लगी तैयारियां


कपड़ा बाजार के व्यापारियों समेत अन्य श्रद्धालुओं के साथ श्रीरामदेव पैदल यात्रा संघ की 23वीं पैदल यात्रा सात सितम्बर को आयोजित की जाएगी। संघ के जगदीश कोठारी ने बताया कि यात्रा हरवर्ष की भांति इस बार भी कपड़ा बाजार में मोटी बेगमवाड़ी के शंकर टैक्सटाइल मार्केट प्रांगण के बाहर से बाजे-गाजे के साथ सुबह 11 बजे रवाना की जाएगी। 26 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय कर संघ में शामिल सैकड़ों यात्री अलखधाम पहुंचेंगे और रात्रि में वहां पर आयोजित भजन संध्या में शंकर व्यास, संदीप माल्या, सुरेशकुमार आदि आमंत्रित गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो