chori : फर्नीचर बनाते समय अलमारी से चुराए थे 5.72 लाख रुपए के जेवर
सूरतPublished: Nov 09, 2022 01:11:03 pm
- डिंडोली में कपड़ा कारोबारी के बंगले में चोरी
- दो कर्मचारियों को पकड़ कर पुलिस ने बरामद किया सामान


chori : फर्नीचर बनाते समय अलमारी से चुराए थे 5.72 लाख रुपए के जेवर
सूरत. दीपावली की छुट्टियों दौरान डिंडोली क्षेत्र में एक कपड़ा कारोबारी के बंगले से रहस्यमय हालात में 5.72 लाख रुपए के चोरी हो गए। पुलिस ने चोरी का भेद उजागर कर पीडि़त के बंगले में फर्नीचर का काम करने वाले दो कारीगरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराए गए अधिकतर जेवर भी बरामद कर लिए हैं।