scriptJobs reduced after Corona, not getting work | कोरोना के बाद कम हुए रोजगार, नहीं मिल रहा काम | Patrika News

कोरोना के बाद कम हुए रोजगार, नहीं मिल रहा काम

locationसूरतPublished: Nov 23, 2021 07:58:58 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

मजदूरों पर मंडरा रहा है बेरोजगारी का संकट

कोरोना के बाद कम हुए रोजगार, नहीं मिल रहा काम
कोरोना के बाद कम हुए रोजगार, नहीं मिल रहा काम
सिलवासा. कोविड महामारी खत्म होने की कगार पर है परन्तु दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी कम नहीं हो रही है। वे काम की तलाश में शहर आते हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा है। शहर में इन मजदूरों के चुनिंदा स्थान हैं, जहां ये सुबह पहुंचते हैं और आवश्यकता के मुताबिक जिन्हे मजदूरों की जरूरत होती है, वे काम कराने इन्हे ले जाते हैं।
वापी रोड जामा मस्जिद के पास प्रतिदिन मजदूरों की भीड़ लगने लगी है। कइयों को काम नहीं मिलने से निराश होकर पुन: अपने घर लौट जाते हैं। मजदूरों से जब बात की तब उन्होंने कहा कि अब कोई काम नहीं दे रहा है। रूदाना से काम की तलाश में शहर आए रधिया सोनजी ने कहा कि कोरोना काल के बाद काम कम हो गया है। उन्होंने कहा कि घर में लोग काम कराना नहीं चाह रहे हैं और उद्योगों में काम कम हो गया है। जहां बड़े निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां काम कम है, तो पहले से ही वहां मजदूर लगे हुए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.