KARWACHAUTH: चांद को देखूं, हाथ में जोड़ूं, करवाचौथ का व्रत में तोड़ूं...
सूरतPublished: Oct 13, 2022 10:50:13 am
-रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं ने सज-संवरकर दी प्रस्तुति, आज रखेंगी उपवास


KARWACHAUTH: चांद को देखूं, हाथ में जोड़ूं, करवाचौथ का व्रत में तोड़ूं...
सूरत. कार्तिक कृष्ण चतुर्थी गुरुवार को शहर में बसे उत्तर भारतीय समाज की महिलाएं अपने दाम्पत्य जीवन को सुखी-समृद्ध और चिरकाल तक बनाए रखने की कामना के साथ करवा चौथ महाव्रत का उपवास रखेंगी। इस अवसर पर बुधवार को घर-घर में महिलाओं ने हाथों में मेहंदी रचाई, वहीं कई स्थलों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए गए।
करवा चौथ महाव्रत के अवसर पर गुरुवार को व्रती महिलाएं अपने पति के दीर्घायु एवं सुखी दाम्पत्य जीवन की मंगल कामना मां पार्वती एवं भगवान महादेव से करेगी। महाव्रत के मौके पर घरों में महिलाएं चौथ माता की चौकी पर सिंदुर, बिंदी, कंघा, शीशा, चुड़ी आदि श्रृंगार की आकृतियों की विशेष पूजा-अर्चना करेगी। उसके बाद सामूहिक रूप से बड़ी-बुजुर्ग महिलाएं शिव-पार्वती, सत्यवान-सावित्री की कथा सहित अन्य कहानियों का श्रवण उपस्थित अन्य महिलाओं को कराएगी। रात्रि में चंद्रोदय के बाद सभी व्रतधारी महिलाएं चंद्रदेव के दर्शन और बाद में अघ्र्य अर्पित कर पूजा करेगी। करवा चौथ महाव्रत की पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर में कई समाज व संगठनों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और इसमें महिलाओं ने सामूहिक रूप से प्रस्तुति दी।