scriptAchievement; जहां वल्लभभाई को मिली थी सरदार की उपाधि उस बारडोली शहर का नाम दिल्ली में गूंजा | kayakalp Award to Bardoli Satyagraha Hospital and CHC | Patrika News

Achievement; जहां वल्लभभाई को मिली थी सरदार की उपाधि उस बारडोली शहर का नाम दिल्ली में गूंजा

locationसूरतPublished: Oct 12, 2019 08:18:18 pm

बारडोली सत्याग्रह अस्पताल एवं सीएचसी स्वच्छता में राज्य में पहले नंबर पर, सरकार ने दिया कायाकल्प अवार्ड

Achievement; जहां वल्लभभाई को मिली थी सरदार की उपाधि उस बारडोली शहर का नाम दिल्ली में गूंजा

Achievement; जहां वल्लभभाई को मिली थी सरदार की उपाधि उस बारडोली शहर का नाम दिल्ली में गूंजा

बारडोली. जहां से वल्लभभाई पटेल (Sardar vallabhbhai patel) को सरदार (Sardar) की उपाधि मिली उस बारडोली शहर का नाम फिर एक बार दिल्ली में गूंजा। बारडोली सत्याग्रह (Bardoli satyagrah)अस्पताल एवं सीएचसी को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग (Helth And family department) की ओर से नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित एक कार्यक्रम में कायाकल्प अवार्ड (kayakalp Award) से नवाजा गया। गुजरात में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यह अवार्ड दिया गया।

11 अक्टूबर को इंडिया एबिटेट सेंटर नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य (Helth minister) मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अवार्ड दिया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अमृत पटेल ने यह अवार्ड स्वीकार किया। डॉ. अमृत पटेल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए स्वच्छता के मापदंडों के त्रिस्तरीय मूल्यांकन के बाद विजेता तय किए जाते है। पूर्व में भी बारडोली सत्याग्रह अस्पताल एवं सीएचसी केंद्र को कई अवार्ड मिल चुके हैं। उन्होंने अवार्ड का श्रेय अस्पताल की पूरी टीम को दिया।

बारडोली सत्याग्रह अस्पताल एवं सीएचसी स्वच्छता में राज्य में पहले नंबर पर, सरकार ने दिया कायाकल्प अवार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो