KHADI FLOOD: सैकड़ों घरों में एक बार फिर घुसा पानी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद दर्जनों सोसायटियों में दूसरी बार आई मुसीबत

सूरत. मात्र 12-13 दिन में ही खाड़ी बाढ़ से शहर की दर्जनों सोसायटियों के हजारों लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद एक बार फिर सोमवार सुबह खाड़ी किनारे स्थित सोसायटियों में पानी घुस गया और उनके आने-जाने के रास्ते बंद हो गए।
गत पंद्रह दिन से सूरत समेत दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है। इस बीच 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहर समेत जिलेभर में भारी बारिश होने से सणिया-हेमाद, कुंभारिया, मगोब, डुंभाल, भाठेना, भेदवाड़ समेत अन्य कई इलाकों में खाड़ी का पानी ओवरफ्लो होने से नजदीकी सोसायटियों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे और वहां के हजारों लोगों को लगातार कई दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस दौरान बच्चों समेत बड़े-बुजुर्गों को दूध, पीने के पानी, बिजली आपूर्ति समेत अन्य कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ी। गत दो दिन क्षेत्र से पानी पूरी तरह से उतर गया था और रास्ते वगैरह भी मनपा तंत्र ने साफ कर दिए लेकिन, इसके बाद रविवार देर रात से जारी तेज बारिश ने एक बार फिर से सोमवार सुबह इन सभी क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए है। कंगारु सर्कल के पास गोडादरा रोड पर खाड़ी ओवरफ्लो होने से माधवबाग, नंदनवन, वृंदावन, ऋषिविहार, ब्रजभूमि, श्रीवर्धन, सत्यम, शिवम आदि अपार्टमेंट-सोसायटी में जाने का रास्ता पानी से अवरुद्ध हो गया और क्षेत्र में एक बार फिर से आवागमन के लिए साइकिल लारी की जरूरत पड़ गई।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज