scriptजानिए ऑटो रिक्शा में दलाल की जेब से कैसे पार हुए१.२७ लाख के हीरे | Know how the 1.28 lakh diamonds crossed through the broker's pocket in | Patrika News
सूरत

जानिए ऑटो रिक्शा में दलाल की जेब से कैसे पार हुए१.२७ लाख के हीरे

surat news : – दो महिलाओं व रिक्शा चालक समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज

सूरतAug 18, 2019 / 09:35 pm

Dinesh M Trivedi

file

जानिए ऑटो रिक्शा में दलाल की जेब से कैसे पार हुए१.२७ लाख के हीरे

सूरत. पैसेन्जर ऑटो रिक्शा में सवार हुए एक हीरा दलाल की जेब से १.२७ लाख रुपए के हीरे पार हो गए। महिधरपुरा पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक व दो महिलाओं समेत पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कतारगाम ओम पार्क सोसायटी निवासी हरजी सीयाणी पेशे से हीरा दलाल है। शुक्रवार को वह हीरा बाजार से शाम करीब छह बजे के घर के लिए निकले। उनके पर्स में पार्टियों के एक लाख २७ हजार १७६ रुपए के हीरे थे। वह लाल दरवाजा से कतारगाम पीपल्स चार रास्ता जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा में सवार हुए। रिक्शा में पिछली सीट पर पहले से दो महिलाओं समेत तीन जनें सवार थे तथा एक अन्य रिक्शा चालक की बगल में बैठा था। हरजी चालक की दसूरी साइड़ बैठे तो उसने उन्हें पीछे बिठा दिया। रिक्शा कुछ आगे बढऩे पर पीछे बैठे युवक ने बैठने में दिक्कत हो रही होने की बता कर उन्हें आगे पीछे करना शुरू कर दिया। हरजी ने रिक्शा चालक से उन्हें आगे बिठाने के लिए कहा तो उसने लालदरवाजा बस स्टेण्ड पर उन्हें उतार दिया और वहां से फरार हो गया। बाद में हरजी ने देखा तो उनका हीरे वाला पर्स गायब था। घटना के संंबंध में रविवार को महिधरपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

Home / Surat / जानिए ऑटो रिक्शा में दलाल की जेब से कैसे पार हुए१.२७ लाख के हीरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो