scriptCHEATING : जानिए तीन जनों ने कैसे बिल्डर को लगाया साढ़े चार करोड़ का चूना ? | Know how the three people applied the builder to the loss of four and | Patrika News

CHEATING : जानिए तीन जनों ने कैसे बिल्डर को लगाया साढ़े चार करोड़ का चूना ?

locationसूरतPublished: Jan 24, 2020 08:50:20 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पिता व पुत्रों समेत तीन गिरफ्तार

CHEATING : जानिए तीन जनों ने कैसे बिल्डर को लगाया साढ़े चार करोड़ का चूना ?

CHEATING : जानिए तीन जनों ने कैसे बिल्डर को लगाया साढ़े चार करोड़ का चूना ?


सूरत. एक बिल्डर व उसके भागीदारों से जमीन का सौदा कर तीन जनों ने साढ़े चार करोड़ रुपए ले लिए लेकिन न तो रुपए लौटाए और न ही जमीन के दस्तावेज बना कर दिए गए। इस संबंध में वराछा पुलिस ने मामला दर्ज कर पिता व पुत्रों समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महिधपुरा पुलिस लींबू शेरी निवासी रमेशचंद्र गांधी व उनके दो पुत्रों देवांग व जयेश ने मिल कर लंबे हनुमान रोड त्रिकमनगर निवासी बिल्डर धनेश उर्फ धनवान कोटक व उसके भागीदारों के साथ धोखाधड़ी की। तीनों ने २००५ में कतारगाम रेवेन्यु सर्वे नम्बर ३५२ स्थित टीपी ४ फाइनल प्लॉट नम्बर ३३,३४ का ४ करोड़ ५० लाख रुपए में सौदा किया। उसके बाद रुपए भी ले लिए लेकिन जमीन के दस्तावेज बना कर नहीं दिए। पीडि़त ने दस्तावेज बनाने के लिए कहा तो मना कर दिया। पीडि़त ने अपने रुपए वापस मांगे तो रुपए देने से भी मना कर दिया। इतना ही नहीं पीडि़त व उसके भागीदारों अभद्र व्यवहार किया और दुबारा रुपए या दस्तावेज के लिए आने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीडि़त की शिकायत पर वराछा पुलिस ने गुरुवार रात घटना की प्राथमिकी दर्ज की। शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो