scriptLOOT : जानिए हादसे ढोंग कर कैसे तीन जनें लूटते थे दुपहिया वाहन चालकों को ? | Know how three people rob two-wheelers by pretending to be an accident | Patrika News

LOOT : जानिए हादसे ढोंग कर कैसे तीन जनें लूटते थे दुपहिया वाहन चालकों को ?

locationसूरतPublished: Oct 10, 2019 01:13:26 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news : – सूरत क्राइम ब्रांच ने तीनों को दबोचा, दो मोबाइल समेत ६३ हजार का सामान बरामद
Know how three people rob two-wheelers by pretending to be an accident
Surat crime branch nabbed three, recovered 43 thousand items including two mobiles

LOOT : जानिए हादसे ढोंग कर कैसे तीन जनें लूटते थे दुपहिया वाहन चालकों को ?

LOOT : जानिए हादसे ढोंग कर कैसे तीन जनें लूटते थे दुपहिया वाहन चालकों को ?

सूरत. सडक़ हादसे का ढोंग रच कर राहगीरों से मोबाइल समेत कीमती सामान लूटने वाले गिरोह के तीन जनों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन समेत ६३ हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक नवागाम डिंडोली मोदी स्ट्रीट निवासी प्रज्ञेश सोलंकी (26), आंबेडकर आवास निवासी मेहुल सोलंकी (35), हलपतिवास निवासी राजू गामित (३५) पिछले कुछ समय से सक्रिय थे। तीनों स्कूटर पर निकलते थे और अधिकतर दुपहिया वाहन चालकों को निशाना बनाते थे। वह चाकू दिखा कर मोबाइल, नकदी समेत अन्य कीमती सामान लूट कर फरार हो जाते थे।
उन्होंने खटोदरा, सलाबतपुरा और लिम्बायत में इस तरह तीन जनों को लूटना कबूल किया है। उनके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से एक स्कूटर, लूटे गए दो मोबाइल फोन और १८ हजार रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि मेहुल सोलंकी शातिर है। वह पहले डिंडोली और कतारगाम थाना क्षेत्र में चोरी तथा अपहरण के मामलों में पकड़ा जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो