scriptजानिए कहां सैकड़ों बच्चे बीक्लीनगोग्रीन अभियान से जुड़े | Know where hundreds of children joined the Beclinogreen campaign | Patrika News

जानिए कहां सैकड़ों बच्चे बीक्लीनगोग्रीन अभियान से जुड़े

locationसूरतPublished: Feb 25, 2020 05:23:28 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

सूरत जिले के कड़ोदरा में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने ली शपथ और कहा, निभाएंगे साफ-सफाई की हर जगह जिम्मेदारी, रोटरी क्लब व लिटिल फ्लावर स्कूल बने सहयोगी

जानिए कहां सैकड़ों बच्चे बीक्लीनगोग्रीन अभियान से जुड़े

जानिए कहां सैकड़ों बच्चे बीक्लीनगोग्रीन अभियान से जुड़े

सूरत. देश के 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू किया गया स्वर्णिम भारत अभियान के अन्तर्गत देशव्यापी बीक्लीनगोग्रीन मुहिम के तहत रविवार को सूरत जिले के कड़ोदरा कस्बे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ोदरा में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ कड़ोदरा व लिटिल फ्लावर स्कूल राजस्थान पत्रिका के अभियान में सहयोगी बने। कड़ोदरा की धमाल गली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों समेत अन्य लोगों ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की और प्रत्येक जगह पर साफ-सफाई की जिम्मेदारी के निर्वहन का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर कड़ोदरा नगरपालिका चेयरमैन अंकुर देसाई ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ आदि अभियान के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर बच्चों के लिए पुराने खेलों के आयोजन भी किए गए, जिसमें बच्चों ने पूरी रोचकता के साथ भाग लिया। राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित अभियान के दौरान रोटरी क्लब ऑफ कड़ोदरा, लिटिल फ्लावर स्कूल के अलावा शहीद भगतसिंह युवा ब्रिगेड, तेरापंथ युवक परिषद, चलथाण, उंभेल गांव युवा मंडल के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष केतन शाह ने मोबाइल की वजह से बच्चों समेत युवा धन के बौद्धिक व शारीरिक शक्ति के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, बच्चों समेत अन्य लोगों को रोटेरियन राम मंडलोई ने स्वच्छता की शपथ दिलवाई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो