सूरत

Crime News; जानिए कौन से शातिर गिरोह ने गुजरात में पसारे पैर

बैंक से रुपए निकालने वालों पर रहती है इस गिरोह के लोगों की नजर राजकोट में पकड़े गए नेल्लोर गिरोह ने गुजरात में लूट की २२ घटनाओं को दिया अंजाम नेल्लोर गिरोह के चार जनों को राजकोट पुलिस से ट्रांसफर वारंट से कब्जा लेकर नवसारी सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया
The people of this gang keep an eye on those who withdraw money from the bank Nellore gang caught in Rajkot carried out 22 robberies in the gujrat state Navsari City Police arrested four men of Nellore gang by taking possession of transfer warrant

सूरतNov 15, 2019 / 10:55 pm

Sunil Mishra

Crime News; जानिए कौन से शातिर गिरोह ने गुजरात में पसारे पैर


नवसारी. बैंक से रुपए निकालकर बाहर निकलते लोगों को शिकार बनाने वाले नेल्लोर गिरोह के चार जनों को राजकोट पुलिस से ट्रांसफर वारंट से कब्जा लेकर नवसारी सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, एक महिला समेत चारों आरोपियों को नवसारी न्यायालय में पेश कर चार दिनों का रिमांड प्राप्त कर जांच शुरू की है।
नवसारी तहसील के आमडपोर गांव, पटेल फलिया निवासी मुकेश रमेशचंद्र देसाई गत 24 सितंबर को सुबह नवसारी के पांच हाटडी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में गए थे। जहां लॉकर में रखे 3 लाख रुपए नकद और 5.50 लाख रुपए के सोने के गहने निकाल कर कार में घर लौट रहे थे। बैंक से थोड़ा आगे जाने पर फरसाण की एक दुकान के पास मुकेश ने कार रुकवाई और चालक को फरसाण लाने भेजा। उस समय 30 से 35 वर्षीय युवक ने उनके पास आकर कहा कि बोनट पर ऑयल गिरा हुआ है। कार की विंडो बंद होने से मुकेश समझ नहीं पाया। बाद में उसने शीशा उतारा तो दूसरे व्यक्ति ने कहा कि कार से ऑयल गिर रहा होने की बात युवक कह रहा था। इस पर मुकेश कार से उतरे और देखा तो सच में ऑयल गिरा था, उन्होंने कार का बोनट खोला और जांच की। इसका फायदा उठाते हुए दो युवक बाइक पर कार के पास आए और तेजी से कार में रखी नकदी व गहनों भरा बैग उठाकर भाग निकले। मामले में मुकेश ने नवसारी सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे बैग लेकर भागे दोनों युवकों को पहचाना। इस बीच राजकोट पुलिस ने इसी प्रकार के मामले में राजकोट के रैया रोड से आंध्रप्रदेश के नेल्लोर गिरोह की एक महिला समेत चार जनों को गिरफ्तार किया था। जहां आरोपियों ने नवसारी में भी लूट को अंजाम देना कबूला था। इसकी सूचना मिलने पर नवसारी सिटी पुलिस ने चारों आरोपियों का राजकोट पुलिस से ट्रांसफर वारंट से कब्जा लेकर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी व आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले के कपाराणाटीप्पा गांव निवासी रोसैआहबाबु वसंतैआह गोडेत्ती (54), मधु भास्कर जाला (23), अनिल दयाकर मकाला (35) और चंद्रमा कोंडलिया सरला (50) को नवसारी न्यायालय में पेश कर 7 दिनों के रिमांड की मांग की थी। जिसमें न्यायालय ने चारों आरोपियों को 4 दिनों का रिमांड मंजूर किया। पुलिस ने चारों आरोपियों के साथी रवि के बारे में पूछताछ शुरू की है, जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा। पूछताछ के लिए दुभाषिए को रखा है, जिसके जरिए पुलिस आरोपियों से बात कर अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है।
Must Read Related News;

बैंक से रुपए निकालने आए व्यक्ति के 50 हजार पार

राजस्थान: 20 मिनट में 5 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की लूट, CCTV में कैद बदमाश

चाकू दिखाकर युवक और बहनोई को लूटा, ग्रामिण जुटे तो भागे लूटेरे
रेगिस्तान के जहाज को ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर ले जाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

https://twitter.com/RailwaySeva?ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे देते हैं गुनाह को अंजाम
नेल्लोर गिरोह के आरोपी जिस राज्य में जाते हंै, वहां श्रमिक क्षेत्र में किराए से मकान लेकर रहते हैं, उनके साथ एक महिला को खाना बनाने व घरकाम के लिए भी रखते हंै। वे लोग खास कर बैंक या आंगडिय़ा के आस-पास घूमते रहते हंै। जैसे ही कोई व्यक्ति बैंक या आंगडिय़ा से बड़ी रकम निकाल कर बाहर निकलता है, उसका पीछा कर उस पर कुछ गंदी चीज फेंक देते हैं या उसकी कार या अन्य वाहन से ऑयल निकलता होने, रुपए रास्ते पर फेंक कर व्यक्ति का ध्यान भटकाते हंै। बाद में उस व्यक्ति की नजरें चुराकर रुपयों से भरा बैग या रुपए लूट कर फरार हो जाते हैं। व्यक्ति कार या मोपेड छोड़ कर कहीं जाए तो कार का शीशा तो मोपेड की डिक्की तोड़ कर लूट को अंजाम देते हंै। इस प्रकार से आरोपियों ने गुजरात में कुल 22 गुनाहों को अंजाम दिया था।
शातिर है आरोपी रोसैआहबाबु
गिरोह का मुख्य मास्टर माइंड रोसैआहबाबु गोडेत्ती है। जो ऐसे गुनाहों में काफी शातिर है। रोसैआहबाबु इस प्रकार के गुनाहों के चलते इससे पूर्व ओडिशा के रायगढ़ में पकड़ा गया था। जहां जेल से छूटने पर फिर से गिरोह बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.