जानिए किसकी कहां हुई ताजपोशी
सूरत जिला पंचायत और नौ तहसीलों में प्रमुख व उप प्रमुखों ने संभाले पद

सूरत. सूरत जिला पंचायत के नए प्रमुख व उपप्रमुख ने बुधवार को बुलाई गई नए बोर्ड की पहली सामान्य सभा में अपनी जिम्मेदारियां संभाल लीं। कलक्टर डॉ. धवल पटेल की अध्यक्षता में पहले ढाई वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रमुख पद पर भावेश पटेल और उपप्रमुख पद पर गीता पटेल को सर्वसम्मति से चुना गया।
जिला पंचायत
प्रमुख भावेश पटेल
उपप्रमुख गीता पटेल
कारोबारी अध्यक्ष राजेंद्र वसावा
शासक पक्ष नेता राकेश पटेल
दंडक दिनेश सुरती
बारडोली तहसील पंचायत
प्रमुख अंकित राठोड
उपप्रमुख नीला पटेल
कारोबारी अध्यक्ष परीक्षित देसाई
शासक पक्ष नेता अजित पटेल
दंडक बिपिनचंद्र चौधरी
महुवा तहसील
प्रमुख हितेन्द्र पटेल
उपप्रमुख वैशाली पटेल
कारोबारी अध्यक्ष किशोर पटेल
शासक पक्ष नेता विक्रम पटेल
दंडक चेतन मिस्त्री
पलसाना तहसील
प्रमुख वैशाली पटेल
उपप्रमुख संदीप राठौड़
कारोबारी अध्यक्ष नीलेश देसाई
शासक पक्ष नेता उन्नति पटेल
दंडक वासुदेव पाटिल
चौर्यासी तहसील
प्रमुख आस्तिक पटेल
उपप्रमुख वासंती पटेल
कारोबारी अध्यक्ष कान्ति राठोड
शासक पक्ष नेता लीला पटेल
दंडक ऋषि पटेल
मांडवी तहसील
प्रमुख हीना वसावा
उपप्रमुख आतिश चौधरी
कारोबारी अध्यक्ष प्रवीण चौधरी
शासक पक्ष नेता चंद्रिका वसावा
दंडक गीता पटेल
उमरपाड़ा तहसील
प्रमुख शारदा चौधरी
उपप्रमुख विपुल वसावा
कारोबारी अध्यक्ष मोहन वसावा
शासक पक्ष नेता महेश वसावा
दंडक इन्दु वसावा
ओलपाड़ तहसील
प्रमुख अमित पटेल
उपप्रमुख जशु वसावा
कारोबारी अध्यक्ष जयेश पटेल
शासक पक्ष नेता वनराजसिंह बारड
दंडक किरण पटेल
कामरेज तहसील
प्रमुख अजित आहिर
उपप्रमुख भूमिका पटेल
कारोबारी अध्यक्ष रसिक पटेल
शासक पक्ष नेता राजु पटेल
दंडक प्रवीण ढोडिया
मांगरोल तहसील
प्रमुख चन्दन गामित
उपप्रमुख भरत पटेल
कारोबारी अध्यक्ष महावीरसिंह परमार
शासक पक्ष नेता शकुंतला चौधरी
दंडक मनीष वसावा
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज