सूरत

जानिए क्यों पुलिस वैन को रोकने के लिए सडक़ पर सो गई महिला ?

surat news: – महिला परिजनों के साथ कोर्ट के बाहर हत्या के आरोपियों से जबरन मिलने का कर रही थी प्रयास, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
Know why a woman slept on the road to stop the police van?
Efforts were being made to forcibly meet the accused of murder outside the court with female relatives, the police registered a case and started investigation
 

सूरतOct 23, 2019 / 02:20 pm

Dinesh M Trivedi

जानिए क्यों पुलिस वैन को रोकने के लिए सडक़ पर सो गई महिला ?

सूरत. अठवालाइन्स में कोर्ट के बाहर पुलिस की कैदी पार्टी को परिजनों द्वारा रोकने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में उमरा पुलिस ने महिला समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय की कैदी पार्टी मंगलवार दोपहर लाजपोर जेल से हत्या के मामले में बद दो कैदियों सुलतान अली शेख और इमरान खान उर्फ भैया को पेशी के लिए कोर्ट लाई थी। पेशी के बाद पुलिस टीम उन्हें जेल ले जा रही थी। उस दौरान उनके परिजनों लिम्बायत महाप्रभुनगर निवासी शबीरा बीबी शेख, उसके पति यूनुस शेख, मोहम्मद निजाम उर्फ बिलाल और अल्लू ने उनसे जबरन मिलने का प्रयास किया। पुलिस टीम रोकने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। उन्हें ले जाने से रोकने के लिए शबीरा पुलिस की वैन के सामने सडक़ पर सो गई। बात बढऩे पर कैदी पार्टी के पुलिसकर्मी नवनीत ने उमरा पुलिस की खबर की। उमरा पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.