scriptजानिए क्यों नाराज हो गए लोग | Know why people are angry | Patrika News

जानिए क्यों नाराज हो गए लोग

locationसूरतPublished: Jul 21, 2019 10:37:11 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

मोबाइल पर बात कर रहा था कार चालक
कार चालक को डंडा मारने के बाद काफी देर तक बवालहंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया

patrika

जानिए क्यों नाराज हो गए लोग

वापी. पेपीलोन ब्रिज के नीचे रविवार दोपहर बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा मोबाइल पर बात कर रहे कार चालक को डंडा मारने के बाद काफी देर तक बवाल हुआ। इस दौरान हंगामा ज्यादा होता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा करीब दस दिनों से यहां ओवरब्रिज के नीचे ट्रैफिक ड्राइव चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बाइक और कार चालकों के खिलाफ ट्रैफिक नियम पालन न करने पर कार्रवाई हो रही है। बताया गया है कि दोपहर बाद एक चलती कार में चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने कार चालक पर डंडा मार दिया। इससे उसके साथ बैठे लोग नाराज हो गए और पुलिस के साथ उलझ पड़े। विवाद काफी देर तक चलता रहा। इससे वहां लोग भी जमा हो गए। प्रत्यक्षदॢशयों के अनुसार बवाल बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। कार चालक समेत अन्य लोगों को वहां से हटाया गया। देर रात तक इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं पोई थी, लेकिन मौके पर अन्य पुलिसवाले भी पहुंच गए थे।

ट्रक में मिला मदरसा से लापता बालक
वापी. छीरी स्थित गरीब नवाज मदरसा में पढऩे वाला 13 वर्षीय लापता किशोर रविवार को करवड़ स्थित एक ट्रक में सोता हुआ मिला। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि डुंगरी फलिया का 13 वर्षीय इमरान शनिवार दोपहर को मदरसा में अचानक गायब हो गया था। इसके बाद परिजनों तथा मदरसा संचालकों ने उसकी काफी खोजबीन की। देर रात उसके लापता होने की शिकायत डुंगरा थाने में की गई। रविवार दोपहर को करवड़ मुख्य मार्ग के किनारे खड़े ट्रक में वह सोता हुआ मिला। लोगों के पूछने पर उसने जानकारी दी तो परिवार को खबर की गई। बाद में मदरसा संचालक एवं परिजन वहां पहुंचे। परिवार ने सही सलामत बच्चे को पाकर खुशी जताई। लेकिन मदरसा से भागकर घर जाने की बजाय ट्रक में सो जाने वाली बात को लेकर भी संदेह किया जा रहा है। हालांकि बच्चे के मिलने के बाद से परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो