scriptज्ञान अमर धन है, बांटने से बढ़ता है | Knowledge is immortal wealth, grows by sharing | Patrika News

ज्ञान अमर धन है, बांटने से बढ़ता है

locationसूरतPublished: Oct 15, 2019 09:43:59 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

मुनि कमलकुमार ने स्कूल के बच्चों को किया संबोधन

ज्ञान अमर धन है, बांटने से बढ़ता है

ज्ञान अमर धन है, बांटने से बढ़ता है

सूरत. सिटीलाइट के तेरापंथ भवन में सोमवार को मुनि कमलकुमार के सानिध्य में तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में आयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में एसडी जैन मार्डन स्कूल के बच्चों समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यशाला में मुनि ने बताया कि ज्ञान ऐसी विद्या है जिसका खजाना कभी खाली नही होता। यह बांटने से बढ़ता ही है। ज्ञान अमर धन है। अध्यापक जब पढ़ाएं तो विद्यार्थी तन्मयता पूर्वक पढ़ें व समय पर अपना होमवर्क पूरा कर अपने भविष्य को संवारें। विद्यार्थियों में किसी प्रकार का अहंकार नही होना चाहिए। यह सदैव स्मरण रखना चाहिए कि विनय के बगैर विद्या नही पनपती। हम दुर्गुणों से दूर होंगे तभी व्यक्तित्व का विकास हो पाएगा। प्रत्येक सन्तान की माता-पिता का सपना होता है कि मेरी सन्तान विनयशील, सहनशील, गुणवान व चरित्रवान बने। दुनिया मे पैसे का नहीं, चरित्र का महत्व है। कार्यशाला में स्कूल की तरुणा कमलानी, सुरेंद्र मुणोत, सुनील श्रीश्रीमाल आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो