सूरत

पानी की कमी से गुजरात के इस शहर के लोगों का हाल-बेहाल

दिन में एक बार सिर्फ चन्द मिनटों तक ही पानी मिल रहा तेज गर्मी ने पानी की किल्लत और बढ़ाई, तापमान कम नहीं हो रहा

सूरतJun 06, 2019 / 08:35 pm

Sunil Mishra

पानी की कमी से गुजरात के इस शहर के लोगों का हाल-बेहाल


वलसाड. वलसाड शहर में पिछले कई माह से पानी का संकट चल रहा है। इसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ रही है। यहां तक कि अब दिन में एक बार सिर्फ चन्द मिनटों तक ही पानी मिल रहा है।
वलसाड नगर पालिका पिछले पांच माह से शहर के लोगों को पानी के लिए तरसा रही है। उसके चलते शहर के लोग पानी को लेकर परेशान हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रोज पानी मिल रहा है, लेकिन चन्द मिनटों तक ही सप्लाई हो रही है। लोग मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं। शहर में पिछले लम्बे समय से पानी की किल्लत के सामने पालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाने से लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है।
शहर के महादेव नगर के लोगों का कहना है कि पिछले लम्बे समय से पानी दिन में एक बार चन्द मिनटों तक ही मिलता है। जिससे परेशानी बढ़ रही है। आसपास की बिल्डिंग में लोग मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं। नीचे वालों को पानी कम ही मिलता है। पालिका इनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है। वहीं सप्ताह में दो दिन किसी न किसी कारण से पानी की सप्लाई नहीं होने से परेशानी और बढ़ जाती है। नगर पालिका के चीफ ऑफिसर जगू वसावा का कहना था कि हाल में डेम में पानी कम है। इससे कम समय पर रोज पानी दिया जा रहा है। जिन इलाकों में मोटर से पानी खींचा जाता है। अगर लोग जानकारी दें तो कार्रवाई करंेगे।
 

गर्मी भी पूरे रंग में
शहर में पानी की कमी के साथ ही गर्मी भी पूरे रंग में है। पिछले तीन दिनों से पारा 38 से 41 डिग्री तक रहा है। तेज धूप के चलते दोपहर में लोग बाहर निकलना बंद कर रहे हैं। वहीं शाम होते कुछ राहत मिलती है। ठंडी हवा चलने पर बाहर निकलने का मन होता है।

Home / Surat / पानी की कमी से गुजरात के इस शहर के लोगों का हाल-बेहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.