scriptCricket / भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का उप कप्तान बना सूरत का लक्ष्मण बिर्हाडे | Patrika News

Cricket / भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का उप कप्तान बना सूरत का लक्ष्मण बिर्हाडे

locationसूरतPublished: Dec 11, 2019 12:58:01 pm

19 दिसम्बर से उत्तरखंड में चार देशों के बीच होगा मुकाबला

Cricket / भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का उप कप्तान बना सूरत का लक्ष्मण बिर्हाडे

File Image

सूरत. उत्तराखंड की रूद्रपुर सिटी में होने वाले उत्तराखंड कप-2 टूर्नामेंट के लिए दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से सूरत के लक्ष्मण बिर्हाडे को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है। लक्ष्मण के अलावा गुजरात से अन्य तीन खिलाडिय़ों को भी टीम में शामिल किया गया है।

दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से 19 से 23 दिसम्बर तक उत्तराखंड की रूद्रपुर सिटी में उत्तराखंड कप-2 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट में भारत, बांग्लादेश, अफघानीस्तान और नेपाल की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इसके लिए भारतीय टीम का चयन किया गया, जिसमें सूरत के व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी लक्ष्मण बिर्हाडे को टीम में शामिल करने के साथ ही उप कप्तान भी बनाया गया है। लक्ष्मण के अलावा गुजरात से निकुल प्रजापति, धीरज कंगसिया और परशुराम देसले को भी टीम में जगह मिली है। गौरतलब है कि लक्ष्मण बिर्हाडे व्हीलचेयर क्रिकेट का प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और इससे पहले भारतीय टीम की जीत में कई बार अहम भूमिका निभा चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो