scriptअकेला था बच्चा बन गया आसान शिकार | Leopard attack on a seven-year-old child | Patrika News

अकेला था बच्चा बन गया आसान शिकार

locationसूरतPublished: Jan 01, 2020 10:32:36 pm

सात साल के बच्चे पर तेंदुए का हमला, शोर सुनकर बच्चे को पास के खेत में छोड़ भाग गया तेंदुआ

अकेला था बच्चा बन गया आसान शिकार

patrika

बारडोली. मांडवी तहसील के अंत्रोली अरेठ रॉड पर गन्ना कटाई के मजदूरों के पड़ाव में रह रहे सात वर्षीय बच्चे पर तेंदुए ने मंगलवार शाम को हमला कर दिया। घायल बच्चे को सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया।
जानकारी के अनुसार अरेठ गांव में शुगर फैक्ट्री के मजदूरों के पड़ाव में रह रहे मूल नवापुर महाराष्ट्र के केशर मलाचे का सात वर्षीय पुत्र लालसिंग मंगलवार शाम 6 बजे पड़ाव के पास खेल रहा था। उसी समय अचानक एक तेंदुआ वहां आ गया और लालसिंग को उठा ले गया।
बच्चे के चिल्लाने पर पड़ाव के मजदूरों ने तेंदुआ का पीछा किया और शोर मचाया। शोर सुनकर तेंदुआ बच्चे को पास के खेत में छोड़ भाग गया। परिजनों ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पिंजरा रखने की तैयारी शुरू की है।

ट्रेंडिंग वीडियो