scriptसूरत में 17 दिन बाद दो सौ से कम मरीज मिले, तीन की मौत | Less than two hundred patients found in Surat after 17 days, three dea | Patrika News

सूरत में 17 दिन बाद दो सौ से कम मरीज मिले, तीन की मौत

locationसूरतPublished: Dec 07, 2020 11:44:33 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– 289 स्वस्थ हुए
– अब तक 42,383 ने कोरोना को हराया

सूरत में 17 दिन बाद दो सौ से कम मरीज मिले, तीन की मौत

सूरत में 17 दिन बाद दो सौ से कम मरीज मिले, तीन की मौत

सूरत.

शहर और जिले में रविवार को 235 कोरोना पॉजिटिव मिले और तीन जने की मौत हुई है। इसमें शहर के अठवा, सेंट्रल और लिम्बायत जोन में तीन वृद्धओं की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, जिले में कोई मौत नहीं हुई है। इसके अलावा शहर में 17 दिन बाद नए कोरोना मरीज दो सौ से कम (199) और जिले में 36 मिले हैं। वहीं, शहर और जिला मिलाकर 289 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45,142 हो गई हैं। इसमें 1075 की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अलथाण निवासी 69 वर्षीय वृद्ध, संगरामपुरा निवासी 60 वर्षीय वृद्धा और लिम्बायत निलगिरी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की न्यू सिविल और मिशन अस्पताल में रविवार को मौत हो गई। अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 793 हो गई है।
रविवार को सबसे अधिक पोजेटिव रांदेर जोन में 36, अठवा जोन में 37, कतारगाम जोन में 31, सेंट्रल जोन में 21, उधना जोन में 18, वराछा-ए जोन में 20, लिम्बायत जोन में 18, वराछा-बी जोन में 18 मिले हैं। अब तक शहर में कुल 33,396 पॉजिटिव मिले, जिसमें 31,406 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। रविवार को सूरत शहर में 227 और ग्रामीण क्षेत्र में 62 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं।
रांदेर में कोरोना मरीज 5000 पार

शहर में अब तीन जोन में मरीजों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई है। इसमें सबसे पहले अठवा, उसके बाद कतारगाम और अब रांदेर जोन शामिल हो गया है। आंकड़े के मुताबिक अब तक अठवा जोन में 6395, कतारगाम जोन में 5521, रांदेर जोन में 5033, वराछा-ए जोन में 3600, लिम्बायत जोन में 3465, सेंट्रल जोन में 3257, वराछा-बी जोन में 3163, उधना जोन में 2962 कोरोना मरीज मिले हैं।
10 बिजनसमैन, 6 छात्र और कपड़ा व्यापारी पॉजिटिव

कपड़ा, यार्न, फैब्रिकेशन, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल सेक्टर समेत 10 बिजनसमैन, दो कपड़ा व्यापारी, दलाल, 6 छात्र, डिपो मैनेजर, बीओबी ब्रांच मैनेजर, वकील के ऑफिस में कर्मचारी, रिलायंस में मैनेजर, वेसू रिलायंस स्कूल कर्मचारी, जीवन ज्योत मेडिकल हॉस्पिटल व आईसीआईसीआई बैंक, जीईबी कर्मचारी, इलेक्ट्रिशियन, डिजाइनर, मजुरा गेट स्थित आइटीसी बिल्डिंग में सॉफ्टवेयर डेवलपर, अडाजन में एसबीआइ इंश्यूरेंस असिस्टेंट मैनेजर, फैशन डिजाइनर, इंश्यूरेंस कर्मचारी आदि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो