script

श्रमिक और उद्योगकर्मी एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी रेक

locationसूरतPublished: Jun 04, 2021 09:30:11 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– बान्द्रा-गांधीधाम सुपरफास्ट में भी एलएचबी रेक लगाने का निर्णय

श्रमिक और उद्योगकर्मी एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी रेक

श्रमिक और उद्योगकर्मी एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी रेक

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए वलसाड-मुजफ्फरपुर, वलसाड-कानपुर और गांघीधाम-हावड़ा एक्सप्रेस के पारंपरिक रेकों को एलएचबी रेक से बदलने का निर्णय किया है। इसके अलावा बान्द्रा-गांधीधाम सुपरफास्ट में भी एलएचबी रेक लगाए गए है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 19051/52 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस, 12243/44 वलसाड-कानपुर सेंट्रल उद्योगकर्मी एक्सप्रेस और 12937/38 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस के पारंपरिक रेकों को एलएचबी रेक से बदलने का निर्णय किया गया है। वहीं दोबारा शुरू होने पर ट्रेन नंबर 22951/52 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी एलएचबी रेक के साथ चलेगी।
उन्होंने बताया कि 19051/52 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस जो वर्तमान में 09051/52 वलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन के रूप में चल रही है इसमें वलसाड से 5 जून से और मुजफ्फरपुर से 7 जून से पारंपरिक रेक के बजाय एलएचबी रेक के साथ चलाई जाएगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 12243/44 वलसाड-कानपुर सेंट्रल उद्योगकर्मी एक्सप्रेस जो वर्तमान में 09243/44 वलसाड-कानपुर स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही है इसमें वलसाड से 9 जून से और कानपुर सेंट्रल से 11 जून से एलएचबी रेक के साथ चलाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त 12937/38 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस जो हाल में 02937/38 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही है इसमें अब गांधीधाम से 5 जून से और हावड़ा से 7 जून से एलएचबी रेक के साथ चलेगी। इन ट्रेनों में एसी 2 टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास कोच होंगे। इस बदलाव से यात्रियों की यात्रा और आरामदायक होगी और अधिक संरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो