scriptडायमंड बुर्स में लिफ्ट ऑपरेटर ने फांसी लगाई | Lift operator hanged in diamond bursa | Patrika News

डायमंड बुर्स में लिफ्ट ऑपरेटर ने फांसी लगाई

locationसूरतPublished: Sep 30, 2020 10:32:27 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका

डायमंड बुर्स में लिफ्ट ऑपरेटर ने फांसी लगाई

डायमंड बुर्स में लिफ्ट ऑपरेटर ने फांसी लगाई

सूरत.

खटोदरा क्षेत्र में स्थित डायमंड बुर्स के एक लिफ्ट ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, बिहार के गया जिला निवासी परशुराम देवकुमार सिंह (27) छह माह पहले गांव से रोजगार के लिए सूरत आया था। वह खजोद गाम स्थित पीएसपी डायमंड बुर्स में स्टाफ कॉलोनी में रहता था और लिफ्ट ऑपरेटर के तौर पर नौकरी करता था। परशुराम ने सोमवार को डायमंड बुर्स टावर नंबर- एक की पहली मंजिल पर फांसी लगाकर ली। पुलिस ने बताया कि युवक की हाल में सगाई हुई थी। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
दो जनों ने खुदकुशी की, आर्थिक तंगी की आशंका

सूरत. उमरा और डिंडोली क्षेत्र में दो जनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि कोरोना बीमारी के चलते उन्हें घर चलाने में मुश्किलें आ रही थी। पुलिस के अनुसार उमरा गाम शंभुजी स्ट्रीट निवासी संतोष कुमार शरद स्वाई (29) किराणा दुकान चलाकर परिवार का गुजारा चलाता था। संतोष ने सोमवार दोपहर से शाम के बीच दुकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि संतोष ओडिसा का निवासी था। उसकी पत्नी गर्भवती है और कुछ समय में प्रसूति होने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट के चलते वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। दूसरी घटना में डिंडोली नवागाम भरवाड नगर चार रास्ता जमना पार्क निवासी प्रहलाद जानकीराम पाटील (55) ने सोमवार रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इन दोनों मामले में आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो