script

शरीर में लिक्विड फॉर्म में सोना लाया, पकड़ा गया

locationसूरतPublished: May 20, 2019 08:58:05 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

सूरत एयरपोर्ट पर युवक के अंदर मिला ११ लाख का सोना

file

शरीर में लिक्विड फॉर्म में सोना लाया, पकड़ा गया

सूरत

सूरत एयरपोर्ट पर रविवार रात शाहजाह से सूरत की फ्लाइट से उतरने वाले एक यात्री की जांच के दौरान कस्टम विभाग ने 11 लाख रुपए का सोना पकड़ा है। कस्टम विभाग को यह सोना तस्करी का होने की आशंका है।
एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार रविवार रात शारजाह से सूरत आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की प्लाइट से उतरने वाले यात्रियों की जांच के दौरान इम्तियाज जाकिर मेमण शेख नाम के युवक पर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि उसने गुदा मार्ग में लिक्विड फॉर्म में सोने की पोटली छुपा रखी थी। कस्टम अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सूरत एयरपोर्ट से शारजाह की फ्लाइट शुरू हुए तीन महीने ही हुए हैं और यहां भी ड्यूटी चोरी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी होने के कारण कई लोग दुबई से बड़े पैमाने पर ड्यूटी चोरी कर सोना लाने का प्रयास करते हैं। पिछले दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर भी तस्करी का सोना पकड़ा गया था।
øøøø

ट्रेंडिंग वीडियो