-टीकमनगर माहेश्वरी महिला मंडल परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में मंगलवार को टीकमनगर माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से सामूहिक गणगौर सिंजारा उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने उत्सव में गणगौर गीत, धमाल, नृत्य, मनोरंजक खेल समेत अन्य कई तरह के आयोजनों में भाग लिया। इस मौके पर मंडल की ओर से आमंत्रित मेहमानों का परम्परागत तरीके से साफा, दुपट्टा व स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मान किया।
