यस बैंक की शाखाओं के बाहर लंबी कतारें
लोगों को अपनी जमापूंजी पर संकट गहराने की आशंका

सूरत. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के शर्तों के साथ यस बैंक से लेनदेन के निर्णय ने सूरत समेत दक्षिण गुजरात में खाताधरकों को मुश्किल में डाल दिया है। पैसे की निकासी को लेकर 30 दिन की इस आर्थिक पाबंदी से खाताधारकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों को अपनी जमापूंजी पर संकट गहराने की आशंका सताने लगी है। इस आर्थिक नियंत्रण के पहले दिन शुक्रवार सुबह से ही ग्राहक की लंबी कतारें बैंक शाखाओं में देखने को मिलीं। सूरत में यस बैंक की तीन शाखाएं हैं, जिनमें दिनभर ग्राहकों को अपनी जमापूंजी को लेकर बेचैनी दिखी।
महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम
विश्व महिला दिन की पूर्व संध्या पर शनिवार को भरुच शहर के पंडित ओंकारनाथ ठाकुर कलाभवन पूरी तरह से महिलाओं के नाम रहा। सभागार में एक के बाद एक कई महिलाओं के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ओंकारनाथ ठाकुर कलाभवन में महिलाओं के लिए गीत संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का आयोजन विविध महिला संगठनों की ओर से समूह में किया गया था।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज