scriptराजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली कई गाडिय़ों में लंबी वेटिंग लिस्ट | Long waiting list in many trains going to Rajasthan, Uttar Pradesh and | Patrika News

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली कई गाडिय़ों में लंबी वेटिंग लिस्ट

locationसूरतPublished: Nov 19, 2019 09:56:30 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

दीपावली के बाद अब शादियों के सीजन में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली कई गाडिय़ों में लंबी वेटिंग लिस्ट

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली कई गाडिय़ों में लंबी वेटिंग लिस्ट

सूरत.

दीपावली अवकाश खत्म होने के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। नवम्बर में आठ और दिसम्बर में चार शुभ मुहूर्त होने के कारण पूरे महीने की बुकिंग बहुत पहले हो चुकी है। राजस्थान,
उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है।
दीपावली अवकाश समाप्त होने के बाद स्कूल-कॉलेजों में दूसरा शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। छुट्टियों में सूरत से बाहर गए दूसरे राज्य के लोगों को वापसी के टिकट में काफी परेशानी हो रही है। पटना और वाराणसी से सूरत या उधना आने वाली ट्रेनों में साढ़े तीन सौ से अधिक वेटिंग है। कुछ तिथियों में तो नो रूम है। पश्चिम रेलवे ने दीपावली सीजन को ध्यान में रखकर होलीडे विशेष ट्रेनों का संचालन किया, लेकिन इन ट्रेनों के फेरे कम तथा यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण राहत नहीं मिल रही है। दानापुर-उधना एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान में यात्री पैसेज में चादर बिछाकर यात्रा करते देखे जा रहे हैं।
कोच तथा शौचालय में साफ-सफाई नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सूत्रों ने बताया कि जयपुर जाने वाली 22933 बान्द्रा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान में वेटिंग है। 12955 मुम्बई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट गणगौर एक्सप्रेस में भी 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक दोनों श्रेणियों में वेटिंग है। नौ दिसम्बर के बाद कुछ तिथियों पर सीटें उपलब्ध हैं तो कुछ पर वेटिंग टिकट मिल रहा है, जिसके कन्फर्म होने की संभावना बहुत कम है।
09622 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस होलीडे विशेष ट्रेन में 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर के बीच सीटें उपलब्ध हंै। 19707 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस में दस दिसम्बर तक सीटें उपलब्ध नहीं हैं। 14708 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस में भी सीटें खाली नहीं है। 16587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में 23, 25 और 30 नवम्बर को द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान में नो रूम है। दो तथा सात दिसम्बर को तृतीय एसी श्रेणी में क्रमश: नो रूम तथा 25 वेटिंग है।

ताप्ती गंगा और सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस फुल

दीपावली सीजन के बाद शादियों का सीजन शुरू होने के कारण उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस में 19 नवम्बर को द्वितीय श्रेणी शयनयान में नो रूम है। इसी ट्रेन में तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान में 36 वेटिंग है। इस ट्रेन में 23 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक 30 से सौ के बीच वेटिंग है। 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस में 19 नवम्बर को स्लीपर में 298, जबकि तृतीय एसी श्रेणी में 30 वेटिंग है।
इसके बाद 23 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक भी सीटें उपलब्ध नहीं हैं। 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान में 20 नवम्बर को 299, 21 नवम्बर को 157, 22 नवम्बर को 161, 24 नवम्बर को 122 और 25 नवम्बर को 118 वेटिंग है। तृतीय एसी श्रेणी में भी 18 से 30 के बीच वेटिंग है। 22971 बान्द्रा-पटना एक्सप्रेस की द्वितीय श्रेणी में 25 नवम्बर को 219 और दो दिसम्बर को 104 वेटिंग है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो