scriptआयकर विभाग का तेवर देख, अब तक  नहीं भरने वालों ने भी भर दिया रिटर्न | Look at the income tax department, even those who do not fill up | Patrika News

आयकर विभाग का तेवर देख, अब तक  नहीं भरने वालों ने भी भर दिया रिटर्न

locationसूरतPublished: Apr 09, 2018 09:55:30 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

फेसबुक, वॉट्स ऐप और सरकारी एजेंसयों की मदद का असर सूरत में जुड़े 2.53 लाख नए करदाता

file


सूरत

आयकर विभाग कर चोरों के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है। फेसबुक, वॉट्स ऐप सहित अन्य सोशल मीडिया और सरकारी एजेंसियों की मदद से विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में देशभर में लाखों नए करदाता जोड़े। सूरत कमिश्नरेट में 2.53 लाख और गुजरात जोन में 10 लाख नए करदाता जुड़े।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स पिछले कुछ वर्षों से टैक्स चोरी करने वालों और रिटर्न फाइल नहीं करने वालों के प्रति सख्त कदम उठा रहा है। पिछले दिनों कई मामलों में जांच के दौरान पाया गया कि कई लोग टैक्सेबल आय होने के बाद भी गोलमाल कर टैक्स नहीं चुका रहे हैं। ऐसे लोगों की मॉनीटरिंग के लिए विभाग ने महंगी खरीद करने वालों, विदेश यात्रा पर जाने वालों, महंगी कार, घड़ी खरीदने वालों सहित बैंक में बड़ी रकम जमा करने वालों की जानकारी पैन कार्ड और अलग-अलग माध्यमों से जुटानी शुरू की। इनसे मिले आंकड़ों से सीबीडीटी भी चौंक गया। जिन लोगों से बड़ी टैक्स वसूली हो सकती थी, वह भी रिटर्न फाइल नहीं कर रहे थे। ऐसे लोगों की सूची बनाकर सीबीडीटी ने संबंधित कमिश्नरेट को भेज दी। इस पर काम करते हुए गुजरात जोन ने साढ़े नौ लाख के लक्ष्य के मुकाबले 10 लाख 3 हजार नए करदाता जोड़े, जबकि सूरत कमिश्नरेट ने 2.20 लाख के लक्ष्य के मुकाबले लगभग 2.53 लाख नए करदाता जोड़े। देशभर में गुजरात जोन 106 प्रतिशत से साथ दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर 116 प्रतिशत के साथ जयपुर है। जो नए करदाता जुड़े, उनमें नोटबंदी के दिनों में बैंकों में बड़ी रकम जमा करने वाले, तथा जमीन-मकान की खरीद आयकर विभाग से छुपाने वाले लोगों की संख्या अधिक है। सूरत के मुख्य आयकर आयुक्त अजय दास मेहरोत्रा ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान करदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए व्यापारिक संस्थाओं के साथ मिलकर कई कार्यक्रम किए थे। इसके अलावा ऐसे कई लोग जो गुम थे, उन्हें फेसबुक, वॉट्स ऐप ग्रुप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटिंग कार्ड की मदद से ढूंढ निकाला गया।
सूरत कमिश्नरेट में नए करदाता
क्षेत्र टार्गेट हासिल
सूरत-1 62,261 86,282
सूरत-2 67,022 72,435
सूरत-3 59,631 44,439
वलसाड 49,103 50,773


सूरत में करदाता
2014 – 9,74,440
2015 – 11,36,802
2016 – 14,36,594
2017 – 15,31,837
2018- 17.84 लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो