scriptआइफोन के चक्कर में ६९ हजार गंवाएं | Lose 69 thousand in the affair of iphone in surat | Patrika News

आइफोन के चक्कर में ६९ हजार गंवाएं

locationसूरतPublished: Aug 08, 2019 09:54:10 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news : – सूरत के युवक को लक्की ड्रॉ का झांसा देकर की ठगी

file

आइफोन के चक्कर में ६९ हजार गंवाएं

सूरत. वराछा के एक युवक से लक्की ड्रॉ में आइफोन जीतने का झांसा देकर उससे दिल्ली के दो ठगों ने ६९ हजार, ३९८ रुपए ऐंठ लिए। पीडि़त की शिकायत पर वराछा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अश्विनी कुमार रोड तुलसीधाम सोसायटी निवासी निखिल कंथीरिया (20) ने कुछ समय पूर्व पेटीएम के जरिए शॉपिंग की थी। उसके बाद गत ३० जुलाई को उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपनी पहचान दिल्ली के संदीप शुक्ला के रूम में देकर बताया कि लक्की ड्रॉ में आपको आइफोन लगा है। इसकी कीमत ९९ हजार, ९९८ रुपए है। फोन हासिल करने के लिए आपको जीएसटी और इंश्योरेंस के चार्ज देने होंगे। इस पर निखिल ने गूगल पे से पैमेंट कर दिया। उसके बाद आर.के.मित्तल का कॉल आया उसने रिंफड डिपोजिट का बहाना बनाकर दो बार बीस-बीस हजार रुपए और मांगे। वह भी निखिल ने दे दिए । कुल ६९ हजार ३९८ रुपए देने के बाद भी न फोन मिला न ही रुपए वापस मिले। इस पर निखिल ने पुलिस से संपर्क साधा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो