scriptकाजू फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान | Loss of millions by fire in cashew factory | Patrika News

काजू फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान

locationसूरतPublished: Dec 19, 2018 08:59:34 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

माल-सामान और मशीनरी जलकर खाक

patrika

काजू फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान


वलसाड. लीलापोर स्थित काजू कंपनी में मंगलवार देर रात अचानक आग लगने से कंपनी में रखा माल सामान और मशीनरी जलकर खाक हो गई। आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई गई है। शहर में जलाराम मंदिर के पीछे रहने वाले मित्तल भाई की लीलापोर के रामनगर में काजू की कंपनी है। वहां काजू से तेल निकालने की मशीनें भी लगाई गई हैं। बताया गया है कि मंगलवार शाम को कंपनी बंद कर सभी लोग घर चले गए थे। इस दौरान देर रात अचानक कंपनी में आग लग गई। जब तक लोगों को इसका पता चलता आग भीषण हो चुकी थी। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। इस दौरान कंपनी मालिक भी वहां पहुंच गया था। इस दौरान ग्रामीण पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। कंपनी मालिक नेे थाने में आग से करीब 70 लाख रुपए के माल सामान और मशीनरी जलने की शिकायत दर्ज करवाई है।
शराब तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार
नवसारी. एलसीबी और एसओजी ने शराब तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। तीनों लम्बे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस टीम को नवसारी ग्रामीण थाने में 2015 में दर्ज शराब तस्करी के फरार आरोपी केयूर लालू पटेल निवासी दुनेठा के दमण में अपने घर के पास होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दुनेठा पहुंचकर केयूर को धर दबोचा। उसे नवसारी ग्रामीण पुलिस को सौंप दिया गया। दूसरे मामले में एलसीबी को शराब तस्करी के आरोप में फरार राजू सोम राठौड़ (40) निवासी डेरोज गांव, कामरेज के कामरेज बामण फलिया में आने की सूचना मिली थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ भी ग्रामीण पुलिस में मामला दर्ज था। तीसरे मामले में दमण के वांकण निवासी धनसुख उर्फ धन्या वनू पटेल को वांकण गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भी शराब तस्करी का मामला ग्रामीण थाने में दर्ज है। सभी आरोपियों को ग्रामीण पुलिस को सौंप दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो