scriptTANTRA-MANTRA : एक का दस करने के चक्कर में पांच लाख रुपए गंवाए | Lost 5 lakh rupees to get 50 lakh in ichchhapore surat | Patrika News

TANTRA-MANTRA : एक का दस करने के चक्कर में पांच लाख रुपए गंवाए

locationसूरतPublished: Feb 23, 2020 08:46:51 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

Lost 5 lakh rupees to get 50 lakh in ichchhapore surat – तांत्रिक विधि का झांसा देकर तीन ठग लेबर कांट्रेक्टर से रुपए ले उड़े – एक महीने बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो को पकड़ा, मुख्य आरोपी फरार
Three thugs flew money from labor contractor by pretending tantric methodA month later, police registered a case and caught two, the main accused absconding

TANTRA-MANTRA : एक का दस करने के चक्कर में पांच लाख रुपए गंवाए

TANTRA-MANTRA : एक का दस करने के चक्कर में पांच लाख रुपए गंवाए


सूरत. तांत्रिक विधि के जरिए पांच का पचास और उससे भी अधिक करने का झांसा देकर तीन ठगों ने भाटपोर गांव के एक लेबर कांट्रेक्टर से पांच लाख रुपए ऐंठ लिए। इस संबंध में पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
पुलिस के मुताबिक डिंडोली निवासी सुनील, वराछा निवासी दिनेश गुरुजी और उसके परिचित प्रेम ने मिल कर भाटपोर ओमकार रेजिडेंसी निवासी उमाशंकर उर्फ संतोष कुशवाह (26) के साथ ठगी की। कुछ समय पूर्व उमाशंकर अपने मित्र के जरिए खुद को तांत्रिक बताने वाले दिनेश गुरुजी के संपर्क में आया था। १९ जनवरी को दिनेश ने उमाशंकर को बताया कि वह एक ऐसे व्यक्ति को जानता है जो एक लाख रुपए का दस लाख रुपए कर सकता है। उमाशंकर कहा कि मेरे पास पांच लाख रुपए हैं, तो उसने कहा कि पांच के पचास हो जाएंगे और यदि नसीब में हुअ तो ६० लाख रुपए भी हो सकते हैं।
उसके बाद विधि करने के लिए दिनेश, सुनील व उनके साथ आए प्रेम ने उसे ३० जनवरी को पलसाणा स्थित एक गन्ने के खेत में बुलाया। वहां पर सुनील ने विधि शुरू की और फिर कहा कि आज हमारा काम नहीं होगा। उसके बाद अगले दिन सुनील ने उसे अकेले भाटपोर गांव के तपोवन आश्रम के पीछे झाडिय़ों में बुलाया। वहां रुपए भरे बैग पर कुमकुम का छिडक़ाव किया और कहा कि पूजा की सामग्री तो लाए ही नहीं। फिर पूजा सामग्री लेने के लिए निकले। उसने रुपए भरा बैग कार में पीछे की सीट पर रखवा दिया और बैग को हाथ लगाने से मना किया।
उसने भेस्तान चौराहे पर कार रुकवाई और पूजा सामग्री खरीदने के लिए रुपए भरा बैग लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया। सुनील का कोई अता-पता नहीं चलने पर उमाशंकर ने उसे अपने स्तर पर ढूंढा और फिर पुलिस को लिखित शिकायत दी। इसके आधार पर इच्छापोर पुलिस ने शनिवार रात मामला दर्ज किया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।

ट्रेंडिंग वीडियो