scriptFRAUD : लूंगीवाला बंधुओं ने जनधन योजना का झांसा देकर रचा था कर चोरी का षडय़ंत्र | Lungiwala brothers created gst scam by Jan Dhan Yojana in surat | Patrika News
सूरत

FRAUD : लूंगीवाला बंधुओं ने जनधन योजना का झांसा देकर रचा था कर चोरी का षडय़ंत्र

– पांच-पांच हजार रुपए देकर दर्जनों दिहाड़ी श्रमिकों के नाम लिए थे जीएसटी नम्बर- 2019 में श्रमिकों को मिले थे नोटिस, पुलिस ने मामला दर्ज कर की कार्रवाई
– GST numbers were given for dozens of daily wage laborers by giving five-five thousand rupees- Workers received notice in 2019, police registered a case and took action

सूरतMar 19, 2021 / 02:05 pm

Dinesh M Trivedi

FRAUD : लूंगीवाला बंधुओं ने जनधन योजना का झांसा देकर रचा था कर चोरी का षडय़ंत्र

FRAUD : लूंगीवाला बंधुओं ने जनधन योजना का झांसा देकर रचा था कर चोरी का षडय़ंत्र

सूरत. लिम्बायत क्षेत्र के दर्जनों दिहाड़ी श्रमिकों को 2019 में मिले जीएसटी बकाया के नोटिसों को लेकर पुणागाम पुलिस ने सलाबतपुरा के लूंगीवाला व्यापारी बंधुओं के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मामला दर्ज किया है। दोनों ने श्रमिकों को सरकार की जनधन योजना का झांसा देकर उनके करंट बैंक खाते खुलवाए फिर उन्हें पांच-पांच हजार रुपए देकर उनके नाम फर्जी फर्मे बना कर जीएसटी नम्बर ले लिए थे।
उन नम्बरों का इस्तेमाल कर लाखों रुपए का व्यापारिक लेनदेन किया। जिस पर जीएसटीचोरी और घपले किए। इस संबंंध में पुणागाम थाने में लिम्बायत सुभाषनगर निवासी लेबर कान्ट्रेक्टर भोजूसिंह ने सलाबतपुरा बारडोली पीठा निवासी व्यापारी राजेश लुंगीवाला व उसके भाई चेतन लुंगीवाला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक मई 2018 में भोजूसिंह परवत पाटिया स्थित कडिय़ा नाके पर खड़ा था।
उस दौरान चेतन उससे मिला। उसने जनधन योजना में खाता खुलवा कर गरीब श्रमिकों को पांच-पांच हजार रुपए की सहायता दिलवाने की बात बताई। उसे व उसके साथी श्रमिकों को पान कार्ड,आधार कार्ड, फोटो समेत अन्य प्रमाण पत्रों के साथ मिलने के लिए कहा। अगले दिन भोजूसिंह चेतन से मिला तो वह उसे लिम्बायत ले गया। वहां उसके नाम से सिमकार्ड खरीदा। रिंग रोड कोहीनूर मार्केट स्थित फाइनेंशियल को-ऑपरेटिव बैंक में ले गया। वहां पर उसके नाम से करंट खाता खुलवाया और चेकबुक व पासबुक ले ली।
सलाबतपुरा में राजेश के पास फॉर्म भरवाए। पांच हजार रुपए देकर सभी चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए। भोजूसिंह ने गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की तो वह उसे लिम्बायत मदनपुरा मटकावाली गली में ले जाकर अपने कारखाने दिखाए। भोजूसिंह को और श्रमिकों को लाने पर वेतन देने का भी वादा किया। भोजू सिंह ने अपने परिचित पन्द्रह श्रमिकों को भी उससे मिलवाया। उसने उन सभी पांच-पांच हजार रुपए देकर खाते खुलवा लिए। उसके बाद वह 30-40 और श्रमिकों को इसी तरह से उसके पास लेकर गया।
जुलाई 2019 में राजेश पंवार नाम के श्रमिक को डेढ़ लाख रुपए की जीएसटी नोटिस मिली तो वह राजेश से मिला। राजेश कहा कि वह नोटिस खत्म करवा देगा। लेकिन कुछ समय बाद सभी श्रमिकों को नोटिस मिले। उन्होंने जीएसटी विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की तो उनके नाम पर फर्जी फर्मे होने, रेंट एग्रीमेंट, व्यापारिक लेनदेन होने की बातें सामने आई।भोजूसिंह ने इस संबंध में लिखित शिकायत दी थी।

Home / Surat / FRAUD : लूंगीवाला बंधुओं ने जनधन योजना का झांसा देकर रचा था कर चोरी का षडय़ंत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो