सूरत

शिरडी से सूरत जा रही लक्जरी बस पलटी, 11 यात्री घायल

सभी को सामान्य चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई

सूरतDec 15, 2019 / 08:14 pm

विनीत शर्मा

patrika

वांसदा. वांसदा-वघई रोड स्थित नवताड़ नेशनल पार्क के पास रविवार तडक़े करीब साढ़े चार बजे शिरडी से सूरत जा रही लक्जरी बस पलट गई। हादसे में 11 यात्री घायल हो गए। चालक की शिकायत पर वांसदा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बताया गया है कि बस चालक दर्शक हसमुख पटेल निवासी आखज, जिला महेसाणा शनिवार रात साढ़े आठ बजे 28 यात्रियों को बस में भरकर सूरत आ रहा था। इस दौरान सुबह में नवताड़ नेशनल पार्क के पास मोड़ पर बस सडक़ से नीचे उतरकर गड्ढे में पलट गई। इस घटना में 11 यात्री घायल हो गए। जिन्हें 108 में अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों में रेखाबेन मनहर पाटील, सतीश मनहर पाटील, सुनंदाबेन छोटुभाई पाटील, मनोहर भाई हीरामलभाई पाटील, छोटु चीमन पाटील समेत अन्य यात्री शामिल हैं। सभी को सामान्य चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बस मालिक ने चालक के खिलाफ वांसदा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.