सूरत

बान्द्रा से गोरखपुर और निजामुद्दीन से मडगांव राजधानी स्पेशल चलेगी

– यात्रीगण ध्यान दें : दो और स्पेशल ट्रेन शुरू…
– बुकिंग 27 से शुरू

सूरतSep 27, 2020 / 09:26 pm

Sanjeev Kumar Singh

बान्द्रा से गोरखपुर और निजामुद्दीन से मडगांव राजधानी स्पेशल चलेगी

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर और हजरत निजामुद्दीन- मडगांव के बीच दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इन दोनों ट्रेनों में आरक्षण 27 सितम्बर से शुरू होगा। क्लोन ट्रेन के बाद रेलवे ने चार अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 05068/ 05067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 30 सितंबर से, 02828/02827 सूरत-खुर्दा रोड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 27 सितंबर से, 08408/08407 अहमदाबाद-खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल 30 सितंबर से 24 अक्टूबर तक और 02414/02413 हजरत निजामुद्दीन-मडगांव द्वि-साप्ताहिक राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से चलाने का निर्णय किया है।
ट्रेन संख्या 05068 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल 2 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा से रात 12.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 05067 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल 30 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7.10 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, हबीबगंज, विदिशा, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, झारखंडी, तुलसीपुर, बरहनी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर और आनंद नगर ठहरेगी।
दूसरी ट्रेन नं 02414 हजरत निजामुद्दीन-मडगांव स्पेशल, 2 अक्टूबर से निजामुद्दीन से प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार सुबह 11.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.20 बजे (मानसून के दौरान) और 12.50 बजे (गैर-मानसून के दौरान) मडगांव पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02413 मडगांव-हजरत निजामुद्दीन मडगांव से 4 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार और सोमवार सुबह 11.00 बजे (मानसून के दौरान) और 10.30 बजे (गैर-मानसून के दौरान) और एच. निजामुद्दीन स्टेशन पर शाम 4.45 बजे (मानसून के दौरान) और दोपहर 12.40 बजे (गैर-मानसून के दौरान) पहुंचेगी। यह ट्रेन कोटा, वडोदरा, सूरत, पनवेल और रत्नागिरी स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन नंबर 05068, 02828 और 08408 की बुकिंग 27 सितंबर से आरक्षण केन्द्रों और वेबसाइट पर शुरू होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.