scriptमंहगी पड़ी विदेशी महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती | Man cheted by Friend on social media | Patrika News

मंहगी पड़ी विदेशी महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती

locationसूरतPublished: Apr 25, 2019 09:28:09 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– लाखों के तोहफे भेजने के बहाने की २.८१ लाख की ठगी

file

मंहगी पड़ी विदेशी महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती

सूरत. खुद को यूके की नागरिक बताने वाली एक महिला ने लंबे हनुमान रोड एक युवक को मित्रता के जाल में फंसा कर उसे लाखों रुपए के तोहफे भेजने के बहाने उससे २ लाख ८१ हजार ५०० रुपए ठग लिए। इस संबंध में पीडि़त की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक लंबे हनुमान रोड किरण पार्क सोसायटी निवासी गोपाल गांगाणी के साथ एक महिला ने ठगी की। पूणागाम क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में काम करने वाले गोपाल को अपने चचेरे भाई के फेसबुक अकाउन्ट से महिला के मोबाइल नम्बर मिले थे। व्हॉट्सएप पर चैटिंग और बातचीत के दौरान उसने यूके की नागरिक के रूप में दी। गोपाल रिंग रोड स्थित राधा कृष्णा टेक्सटाइल मार्केट में था। उस दौरान उसने बताया कि उसे उसकी कंपनी से आईफोन, आईपेड, परफ्युम और भी कई गिफ्ट मिले है। जो उसके पास पहले से वह उन्हें सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर उसे भेज रही है। उसने गोपाल का पता ले लिया। उसके बाद २२ अप्रेल को गोपाल के मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने अपनी पहचान कस्टम विभाग के कर्मचारी के रूप में दी और बताया कि यूके से आपका पार्सल आया हुआ है। उसके छुड़ाने के लिए विभिन्न चार्ज देने होंगे। उसके बाद महिला फोन कर बताया कि कस्टम विभाग वाले भारतीय रुपए में चार्ज मांग रहे है मैने उनको पाउन्ड भेजे है लेकिन वे ले नहीं रहे है। उसने कहा कि तुम रुपए जमा करके पार्सल छुड़ा लेना। मैं तुम्हें सारा खर्च पाउन्ड में भेज दूंगी। उसने ई मेल के जरिए रसीदे भेजी और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फर्जी लेटर भी भेजा। उसके झांसे में आकर गोपाल ने बताए गए खातों में आरटीजीएस व एनइएफटी के जरिए टुकड़ों में कुल २ लाख ८१ हजार ५०० रुपए भेज दिए। लेकिन उसे कोई पार्सल नहीं मिला। उसका मोबाइल फोन भी बंद हो गया। इस पर उसने सलाबतपुरा पुलिस का संपर्क कर घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो