scriptहर ओर आन-बान- शान से लहराया तिरंगा | Many events on Republic Day across the city | Patrika News

हर ओर आन-बान- शान से लहराया तिरंगा

locationसूरतPublished: Jan 28, 2021 11:17:19 am

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

शहरभर में गणतंत्र दिवस पर ढेरों आयोजन…
– सामाजिक- व्यापारिक संगठनों, सोसायटियों, मार्केटों, स्कूलों, फेक्टरियों में हुए आयोजन
Many events on Republic Day across the city…
– Organizations organized in socio-business organizations, societies, markets, schools, factories

हर ओर आन-बान- शान से लहराया तिरंगा

हर ओर आन-बान- शान से लहराया तिरंगा

सूरत. कोरोना काल में 72वां गणतंत्र दिवस शहर व जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। भटार, सिटीलाइट, वेसू, वीआईपी रोड, घोड़दौड़ रोड, अडाजण, रांदेर, पांडेसरा, उधना, सचिन, परवत पाटिया, वराछा रोड, कतारगाम समेत सभी क्षेत्रों में सामाजिक- व्यापारिक संगठनों, सोसायटियों, मार्केटों, स्कूलों, फेक्टरियों में शान के साथ तिरंगा फहराया गया।
राष्ट्रगान के साथ लोगों ने सलामी दी और भारत माता के जयकारे लगा जोश जाहिर किया। रोटरी क्लब सी फेस, महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल, माहेश्वरी विद्यापीठ, केपिटल ग्रीन, राजस्थान विद्यालय, स्काई-9, वेसू सूर्या ग्रीन व्यू, आशीर्वाद पार्क, प्रियंका सिटी पल्स, वेसू वीआइपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर समेत अन्य स्थानों पर आयोजन हुए।

अग्रवाल विकास ट्रस्ट :

सिटीलाइट स्थित अग्रसेन भवन प्रांगण में सुबह साढ़े दस बजे ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, सह-सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सह-कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, अग्रवाल एजुकेशन फाउन्डेशन अध्यक्ष राजेश पोद्दार, कार्यक्रम संयोजक बजरंगलाल अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित रहे।

शिवलिंग को तीन रंगों से सजाया :

कतारगाम स्थिथ कंतारेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग को तिरंगे के तीन रंग के फूलों से सजाया गया और झंडे भी लगाए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो