scriptGANESHOTSAV NEWS: पांडालों में विराजे गणनायक के अनेक रूप | Many forms of enumerator in Pandals | Patrika News

GANESHOTSAV NEWS: पांडालों में विराजे गणनायक के अनेक रूप

locationसूरतPublished: Sep 04, 2019 06:53:46 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

कहीं रिद्धि सिद्धि के दाता ज्ञान के रूप प्रतिष्ठित, तो कहीं कृपानिधान बनेभगवान को फल-फूल, चावल, पंचामृत से स्नान तथा मोदक, लड्डू का प्रसाद चढ़ता है रोजाना

GANESHOTSAV NEWS: पांडालों में विराजे गणनायक के अनेक रूप

GANESHOTSAV NEWS: पांडालों में विराजे गणनायक के अनेक रूप


सिलवासा. गणेश पंडाल एवं सोसायटियों में विघ्नहर्ता मंगलमूर्ति के अनेक रूप देखने को मिल रहे हैं। कहीं रिद्धि सिद्धि के दाता को ज्ञान के रूप प्रतिष्ठित किया है, तो कहीं कृपानिधान बने हैं। किलवणी नाका सार्वजनिक गणेश महोत्सव में रावण व उसकी बहन द्वारा शिवलिंग पूजन का अनोखा चित्र पेश किया है। यहां रात 8 बजे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग जाती है। पंडाल में गणेशजी की 3 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की है। श्रद्धालु रोजाना भगवान को फल-फूल, चावल, रौली, मौली, पंचामृत से स्नान व मोदक, लड्डू का प्रसाद चढ़ाते है। भस्ताफलियां में आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव में पार्वती पुत्र को बड़े आसन पर बैठाकर विशेष फल देने के रूप में चित्रित किया है। प्रगति इंडस्ट्रीज में मसाट के राजा को गले में हार पहनाकर सृष्टि के पालनहार के रूप में बताया गया है। यहां भगवान के दर्शनों के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहता है।
GANESHOTSAV NEWS: पांडालों में विराजे गणनायक के अनेक रूप
गणेशोत्सव की धूम मची
मंदिर, सार्वजनिक मैदान, धार्मिक स्थल व सोसायटी और आवासीय कॉलोनियों में गणेशोत्सव की धूम मची है। पार्कसिटी, प्रमुख गार्डन, बालाजी मंदिर जाने वाली रोड पर बसी सोसायटियां, तिरुपति नगर, बालाजी टाउनशिप, योगी दर्शन, योगी मिलन, दयात फलिया, पिपरिया, उलटन फलिया विस्तार, टोकरखाड़ा की कॉलोनियां, आनंद नगर, सामरवरणी के घरों में श्रद्धालुओं ने पार्वती के लाड़ले को आसन दिया है।
GANESHOTSAV NEWS: पांडालों में विराजे गणनायक के अनेक रूप
पंडालों में गणेश के हाथ, एकदंत, अंकुश और मोदक के रूप में चित्रण

पंडित धीरज ने बताया कि अधिकांश पंडालों में गणेश के हाथ, एकदंत, अंकुश और मोदक के रूप में चित्रण किया है। भगवान का एक हाथ वरदान की मुद्रा के साथ मूषक को जगह दी है। घरों में नृत्य मुद्रा, लेटे हुए लम्बोदर, सिंदूरी रंग वाले गणेश प्रतिमाएं ज्यादा स्थापित हुई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो