scriptतीन या ज्यादा केस मिले तो मार्केट होगी सील | Market will be sealed if you get three or more cases | Patrika News

तीन या ज्यादा केस मिले तो मार्केट होगी सील

locationसूरतPublished: Jul 05, 2020 09:32:42 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले टैक्सटाइल मार्केट को सात दिन के लिए बंद करा दिया जाएगा

तीन या ज्यादा केस मिले तो मार्केट होगी सील

तीन या ज्यादा केस मिले तो मार्केट होगी सील

सूरत. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के सूरत दौरे के बाद से शहर में कोविड-19 को रोकने की प्रशासनिक स्तर की गतिविधि में तेजी आई है। इस सिलसिले में सुबह सांसद सीआर पाटिल के जनसम्पर्क कार्यालय में कपड़ा कारोबार के व्यापारिक संगठनों की आवश्यक बैठक हुई थी और उसके बाद शाम को प्रशासनिक बैठक में कई अहम निर्णय किए गए हैं। जानने को मिला है कि बैठक में प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि अनलॉक-2.0 में कोरोना महामारी को अंकुश में लेने के लिए जरूरी हो जाता है कि कपड़ा बाजार में जिस किसी भी टैक्सटाइल मार्केट में तीन अथवा इससे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिलते हैं तो उसे बंद कराया जाएगा। कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले टैक्सटाइल मार्केट को सात दिन के लिए बंद करा दिया जाएगा। इस संबंध में सांसद सीआर पाटिल ने बताया कि सुबह कपड़ा उद्योग के व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक हुई थी और उसमें संगठन प्रतिनिधियों ने कई जरूरी बातें बताई थी। इन सभी बातों को देर शाम जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में भी बताया गया। बैठक में प्रशासन ने बताया कि सूरत महानगर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसे रोकने के लिए ठोस निर्णय जरूरी हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में निर्णय किया गया है कि कपड़ा बाजार के जिस किसी टैक्सटाइल मार्केट में तीन अथवा इससे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस मिलेंगे, उसे सात दिन के लिए बंद करा दिया जाएगा। इस निर्णय पर सोमवार अथवा मंगलवार से अमल होने लग जाएगा। बताया है कि इस निर्णय के लिए एसओपी भी तैयार की जा रही है। बैठक में बताया गया कि गत दिनों में कपड़ा कारोबार में से 714 कोरोना पॉजेटिव केस मिले हैं और यह चिंताजनक आंकड़ा है। कपड़ा बाजार में तीन से ज्यादा केस सूरत टैक्सटाइल मार्केट, मिलेनियम टैक्सटाइल मार्केट, कोहिनूर टैक्सटाइल मार्केट आदि से पहले ही मिल चुके बताए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो