भारत के हर साल हजारों विद्यार्थी एमबीबीएस MBBS के लिए विदेश जाते हैं। गुजरात से भी कई विद्यार्थी एमबीबीएस करने के लिए विदेश में पढ़ रहे हैं। सूरत के कई विद्यार्थी हाल विदेश में एमबीबीएस MBBS की पढ़ाई कर रहे है। तो कई विद्यार्थियों ने एमबीबीएस MBBS की डिग्री हासिल कर ली है। भारत में प्रैक्टिस के लिए विदेश से एमबीबीएस MBBS कर के आने वाले विद्यार्थियों को एनएमसी की परीक्षा से गुजरना पड़ता है। पिछले लंबे समय से विदेश से एमबीबीएस MBBS करके आए भारतीय विद्यार्थी एनएमसी के आदेश का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार एनएमसी NMC ने विदेश से एमबीबीएस MBBS की डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों की दिसंबर में स्क्रीनिंग टेस्ट SCREENING TEST आयजित करने की घोषणा की है। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए विद्यार्थी को पहले एनएमसी से योग्यता का प्रमाणपत्र हासिल करना होगा। बिना प्रमाणपत्र के विद्यार्थी स्क्रीनिंग टेस्ट SCREENING TEST नहीं दे पाएगा। इसके लिए विद्यार्थी को 15 जून बुधवार से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ मांगे गए सभी जरूरी प्रमाणपत्रों को जमा करना होगा। एक भी प्रमाणपत्र जमा नहीं हुआ तो एनएमसी NMC की ओर से आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। 15 जुलाई दोपहर 1 बजे तक ही विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा।