script150 सीटों पर प्रवेश, 37 सीटों के लिए मांगी परमीशन | MBBS NEWS: 150 seats, admission sought for 37 seats | Patrika News

150 सीटों पर प्रवेश, 37 सीटों के लिए मांगी परमीशन

locationसूरतPublished: Jul 19, 2019 08:41:26 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

सरकारी मेडिकल कॉलेज सायली में कुल 187 सीटें मंजूर

patrika

150 सीटों पर प्रवेश, 37 सीटों के लिए मांगी परमीशन


सिलवासा. सायली में खुले नए सरकारी मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में 150 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है, शेष 37 सीटों पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से परमीशन नहीं मिली है। चयनित विद्यार्थियों की पहली सूची तैयार हो गई है।
एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने सायली सरकारी कॉलेज को कुल187 सीटें मंजूर की हैं, जिसमेें प्रथम वर्ष में 150 सीटों की ही मंजूरी मिली है, शेष सीटों के लिए एमसीआई को पत्र लिखा है।
एनएचएम डायरेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रवेश में दानह के 43 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 2 प्रतिशत अनुसूचित जाति व 5 प्रतिशत ओबीसी तथा दमण-दीव की सीटे 9 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 3 प्रतिशत अनुसूचित जाति तथा 27 प्रतिशत ओबीसी के बच्चों को आरक्षण का लाभ दिया गया हैं। इस हिसाब से दानह के 54, दमण दीव के 54, गुजरात के 10, महाराष्ट्र के 5, भूतपूर्व सैनिक के बच्चों को 2, कोस्टगार्ड के बच्चों को 3, विकलांग व ऑल इंडिया के 22 बच्चों को प्रवेश दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो