scriptMEDICAL ADMISSION : 5th round to fill Ayurveda and Homeopathy seats | MEDICAL ADMISSION : आयुर्वेद और होम्योपैथी की सीट भरने के लिए 5वें राउंड की नौबत ! | Patrika News

MEDICAL ADMISSION : आयुर्वेद और होम्योपैथी की सीट भरने के लिए 5वें राउंड की नौबत !

locationसूरतPublished: Oct 08, 2023 08:31:47 pm

सूरत. गुजरात के मेडिकल पाठ्यक्रमों की सीटें भरना प्रवेश समिति के लिए लोहे के चने चबाने के समान हो गया है। एमबीबीएस और डेंटल के बाद अब आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की सीटों को भरने के लिए प्रवेश समिति को राउंड पर राउंड आयोजित करने पड़ रहे हैं। आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की सीटों के लिए प्रवेश के चार राउंड बाद भी 1,585 सीटें रिक्त पड़ी हैं। इन्हें भरने के लिए प्रवेश के पांचवें राउंड की घोषणा की गई है।

MEDICAL ADMISSION : आयुर्वेद और होम्योपैथी की सीट भरने के लिए 5वें राउंड की नौबत !
MEDICAL ADMISSION : आयुर्वेद और होम्योपैथी की सीट भरने के लिए 5वें राउंड की नौबत !

प्रवेश समिति ने गुजरात के एमबीबीएस और डेंटल की प्रवेश प्रक्रिया के बाद आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस कारण दोनों पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरू हो पाई थी। लगा था कि प्रवेश के पहले राउंड में ही सारी सीटें भर जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सीटों को भरने के लिए प्रवेश के चार राउंड करने पड़े। इसके बावजूद भी विद्यार्थियों की जगह रिक्त सीटें ही मिली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.