scriptभरुच में मिली मेडिकल कालेज को मंजूरी | Medical college approved in Bharuch | Patrika News

भरुच में मिली मेडिकल कालेज को मंजूरी

locationसूरतPublished: Oct 19, 2020 05:22:07 pm

सिविल अस्पताल को टेकओवर करने वाली रुद्राक्ष एकेडमी शुरु करेगी प्रवेश प्रकिया, मरीजों के साथ छात्रों को मिलेगी राहत

new medical college

भरुच में मिली मेडिकल कालेज को मंजूरी

भरुच. राज्य सरकार ने भरुच में डेढ़ सौ सीट की क्षमता वाले मेडिकल कालेज को मंजूरी दी है। सिविल अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों की जगह रिक्त होने से मरीजों को वडोदरा और सूरत रेफर कर दिया जाता था। सिविल अस्पताल में मेडिकल कालेज बनने के बाद मरीजों के साथ छात्रों को भी लाभ मिलेगा।
भरुच सिविल अस्पताल का संचालन पिछले कुछ दिनों से रुद्राक्ष एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। शासन ने रुद्राक्ष एकेडमी को मेडिकल कालेज खोलने की मंजूरी दी है। डेढ़ सौ सीट वाला मेडिकल कालेज जल्द ही खुल जायेगा।
भरुच विधायक दुष्यंत पटेल ने कहा कि भरुच में मेडिकल कालेज शुरु होना गौरव की बात है। इंडस्ट्री बहुल जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग काफी पुरानी है। छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद छात्र-छात्राएं शहर में रहकर ही मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो