scriptकोरोना में थोड़ी सी राहत, 299 मरीजों को छुट्टी, नए 255 भर्ती, एक मौत | Minor relief in Corona, 299 patients discharged, new 255 admitted, one | Patrika News
सूरत

कोरोना में थोड़ी सी राहत, 299 मरीजों को छुट्टी, नए 255 भर्ती, एक मौत

– अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 24,873, 875 की मौत
 

सूरतSep 16, 2020 / 09:50 pm

Sanjeev Kumar Singh

कोरोना में थोड़ी सी राहत, 299 मरीजों को छुट्टी, नए 255 भर्ती, एक मौत

कोरोना में थोड़ी सी राहत, 299 मरीजों को छुट्टी, नए 255 भर्ती, एक मौत

सूरत.

शहर और जिले में मंगलवार को 255 कोरोना पॉजिटिव मिले और एक जने की मौत हुई हैं। इसमें शहर के रांदेर जोन में एक वृद्ध की अस्पताल में मौत हो गई। राहत की बात यह है कि सूरत जिले में कोरोना से कोई मृत्यु नहीं हुई है औऱ शहर व जिले में कुल 299 मरीजों को अस्पताल से घर भेजा है। इसके अलावा शहर में नए 151 और सूरत जिले में 104 पॉजिटि मिले हैं। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 24,873 हो गई है। इसमें 875 की मौत हो चुकी हैं।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में जो नए 151 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें मंगलवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 45, रांदेर जोन में 27, वराछा-ए जोन में 17, कतारगाम जोन में 16, सेंट्रल जोन में 14, लिम्बायत, उधना जोन में 11-11, वराछा-बी जोन में 10 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 18,902 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 16,742 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। मंगलवार को शहर में 166 और ग्रामीण क्षेत्र में 133 मरीजों को छुट्टी मिली है।

4 डॉक्टर, कपड़ा व्यापारी और बिजनसमैन पॉजिटिव

स्मीमेर अस्पताल के डॉक्टर, एक नर्स, वार्डबॉय, महावीर अस्पताल, आनंद अस्पताल और निजी क्लिनीक के 3 डॉक्टर, कपड़ा व्यापारी, कंस्ट्रक्शन, लूम्स, टेक्सटाइल समेत 9 बिजनसमैन, छात्र, टेक्सटाइल मार्केट में कर्मचारी, अठवा जोन में एसआइ, वराछा जोन ऑफिस में सर्वेयर, एलआइसी एजेंट, साउथ इंडियन बैंक के मैनेजर, अस्पताल के मेडिकल सप्लायर, दो सीए, दलाल, श्रमिक, जीएसटी निरीक्षक, इवेंट मैनेजर, होम लोन मार्केटिंग, इंजीनियर, आइटीसी सेल्समैन, दो हीरा श्रमिक, सफाई कर्मचारी, उधना में ऑफिस वर्क, एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Home / Surat / कोरोना में थोड़ी सी राहत, 299 मरीजों को छुट्टी, नए 255 भर्ती, एक मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो