scriptएप डाउनलोड करने के लिए मोबाइल दूसरे को दिया और एक लाख हो गए पार | Mobile phone to be downloaded to the app and crossed one lakh AC | Patrika News

एप डाउनलोड करने के लिए मोबाइल दूसरे को दिया और एक लाख हो गए पार

locationसूरतPublished: Jun 18, 2019 12:47:17 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– युवक मेडिकल स्टोर के संचालक के साथ किया विश्वासघात

file

एप डाउनलोड करने के लिए मोबाइल दूसरे को दिया और एक लाख हो गए पार

सूरत. एक युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक से एप डाउनलोड करने के बहाने उसका मोबाइल लेकर उसके खाते से एक लाख रुपए अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस संबंध में पूणागाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पूणागाम सीताराम सोसायटी-२ निवासी प्रवीण राजपुरोहित के साथ डिंडोली सरस्वतीनगर निवासी देवेन शिंदे ने विश्वसाघात किया। देवेन पूर्व में प्रवीण के सीताराम सोसायटी स्थित रोहिणी मेडिकल स्टोर में काम करता था। उससे प्रवीण को दो हजार रुपए लेने थे। शुक्रवार रात आठ बजे वह प्रवीण की दुकान पर आया तो प्रवीण ने उससे रुपए मांगे। उसने प्रवीण से कहा कि भीम एप के जरिए रुपए सीधे तुम्हारे खाते में ट्रांसफर कर देता हूं। प्रवीण ने एप डाउनलोड करने के लिए उसे अपना मोबाइल दे दिया। उसके दो दिन बाद प्रवीण ने अपने आन्ध्र बैंक खाते में बैलेंस चैक किया तो उसके खाते में एक लाख रुपए कम मिले। उसने जांच की तो पता चला कि १४ जून को उसके खाते से चार अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए एक लाख रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर किए गए थे। राजस्थान के पाली जिले के मांडल गांव के मूल निवासी प्रवीण ने बैंक से जानकारी हासिल कर रविवार को पूणागाम पुलिस थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो