scriptनन्हें-मुन्ने मॉडल देंगे स्टॉप एसिड अटैक का संदेश | models will give a message of stop acid attack | Patrika News

नन्हें-मुन्ने मॉडल देंगे स्टॉप एसिड अटैक का संदेश

locationसूरतPublished: Jan 18, 2020 09:37:28 pm

आइडीटी का गुजरात किड्स फैशन वीक -2020

नन्हें-मुन्ने मॉडल देंगे स्टॉप एसिड अटैक का संदेश

नन्हें-मुन्ने मॉडल देंगे स्टॉप एसिड अटैक का संदेश

सूरत. फैशन इंस्टीट्यूट आइडीटी का गुजरात किड्स फैशन वीक -2020 का आयोजन रविवार को वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें नन्हें-मुन्ने मॉडल रैम्प वॉक कर स्टॉप एसिड अटैक का संदेश देंगे।

डूमस रोड की एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में आइडीटी के संचालक अनुपम गोयल ने बताया कि इंस्टीट्यूट की ओर से लगातार नौवीं पर किड्स फैशन वीक का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी गुजरात की विभिन्न स्कूलों के 5000 से अधिक बच्चों का ऑडिशन लिया गया था। इनमें से फाइनल प्रतियोगिता के लिए 160 बच्चों का चयन किया है, जो रविवार को इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा तैयार किए डिजाइनर वस्त्र पहनकर रैम्प वॉक करेंगे। आइडीटी की 27 छात्राओं ने अलग-अलग थीम पर वस्त्र डिजाइन किए है, जिन्हें नन्हें मॉडल पेश करेंगे। ज्यूरी के तौर पर शादमन खान, डांस कॉरियोग्राफर के तौर पर सोनम और सपन शाह, नेहा पांधी, वंदना विनोद और जिज्ञा चौहाण सेवा दे रही है। शो को जयेश पाटिल ने कॉरियोग्राफ किया है। फैशन शो के साथ इंस्टीट्यूट की ओर से हर बार कोई ना कोई सामाजिक संदेश दिया जाता है। इस बार शो के जरिए स्टॉप एसिड अटैक का संदेश दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो