scriptMODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे | MODI IN GUJARAT modi celebrate his birthday at sardar sarovar dam | Patrika News

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे

locationसूरतPublished: Sep 17, 2019 08:11:24 pm

MODI IN GUJARAT; बांध को लबालब देखकर भाव-विभोर हुए प्रधानमंत्री, लिया मां नर्मदा का आशीर्वाद, उतारी आरती, विभिन्न प्रोजेक्टों का लिया जायजा

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे

patrika

नर्मदा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना 69वां जन्मदिन केवडिय़ा स्थित सरदार सरोवर नर्मदा बांध पर मनाया।

बर्थडे स्पेशल: पीएम मोदी पर बन चुकी हैं इतनी फिल्में, इस मूवी ने कमाए थे करोड़ों

उन्होंने जन्मदिन पर माता नर्मदा की पूजा-ुपाठ एवं नारियल और चुनरी चढ़ाकर आरती उतारी। नर्मदा की जलराशि और बांध के लबालब भरे दृश्य को देख प्रधानमंत्री भाव विभोर हो गए।
यह भी देखें VIDEO मोदी बोले- केम छो गुजरात

https://twitter.com/narendramodi/status/1173923560265584640?ref_src=twsrc%5Etfw
मोदी ने नर्मदा माता की पूजा पाठ करने से स्टेच्यू आँफ यूनिटी के पास चल रहे विविध प्रोजेक्टो का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नीतिन पटेल सहित अन्य लोग साथ रहे।
यह भी देखें – VIDEO मोदी ने हैलीकॉप्टर से देखा नजारा

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे
https://twitter.com/narendramodi/status/1173795868346081282?ref_src=twsrc%5Etfw
प्रदेश की जीवन रेखा माने जाने वाले केवडिया में स्थित सरदार सरोवर नर्मदा बांध के अपने सर्वोच्च जलस्तर 138 मीटर को पार कर लेने पर माता नर्मदा की पूजा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद से हैलीकॉप्टर में सुबह आठ बजकर बारह मिनट पर केवडिया आये।
Narendra Modi Birthday: जानिये 5 साल में पीएम नरेन्द्र मोदी की सम्पत्ति में कितनी हुई बढ़ोत्तरी

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे
उन्होंने सबसे पहले हैलीकॉप्टर से सरदार बांध व स्टेच्यू का आकाशीय जायजा लिया। केवडिया में बनाये गये हैलीपैड पर जब उनका हैलीकॉप्टर उतरा तो भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया।
Narendra Modi Birthday Special ताजनगरी को आज भी है ये वादे पूरे होने का इंतजार

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे
इसके बाद पीएम ने आठ बजकर तैतीस मिनट से लेकर दस बजकर तीस मिनट तक स्टेच्यू के पास बने विविध प्रोजेक्टों व निर्माणाधीन कामों का जायजा लिया।
यह भी देखें- जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने मां का लिया आशीर्वाद, साथ में खाया खाना

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे
प्रधानमंत्री ने बैटरी से चलने वाले वाहन में सवार होकर आठ बजकर चौवन्न मिनट पर जंगल सफारी का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कैक्टस पार्क, बटर फ्लाय गार्डेन का भ्रमण किया।
खास खबर आपके लिए-

पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी के जन्मदिन पर पत्नी जसोदा बेन पहुंची कल्याणेश्वरी मंदिर

modi in gujarat
बटर फ्लाई गार्डेन में मोदी ने रंग बिरंगी तितलियों को उड़ाया। एकता नर्सरी में उन्होंने हस्तचालित मशीन से प्लेट भी बनाई। उन्होंने वाटर राफ्टिंग स्थल का भी जायजा लिया।

बर्थडे विशेष: इस बार सबसे पहले अपनी मां से नहीं मिले पीएम मोदी, ये है वजह

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे
दस बजकर 33 मिनट पर पीएम नरेन्द्र मोदी बांध पर आये। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की और नर्मदा माता की आरती की। एक सौ एक पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराया। पूजा पाठ के बीच पूरा इलाका शंखनाद से गूंज उठा था।
..जब पीएम मोदी ने बटरफ्लाई पार्क में उड़ाई तितलियां, देखें वीडियो

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे
नर्मदा बांध को देखकर पीएम काफी प्रसन्न दिख रहे थे। साढ़े 11 बजे वे गरुडेश्वर स्थित दत्त मंदिर आये व यहां पर पूजा अर्चना की। पंद्रह मिनट तक पीएम दत्त मंदिर में रहे। इसके बाद पीएम ने चिल्ड्रन न्यूट्रीशन सेंटर का जायजा लिया। उसके बाद सभा स्थल ए फ्रेम के लिए रवाना हो गये।

मोदी के जन्मदिन पर क्या बोले दूसरे नेता पढें यहां- PM मोदी के जन्मदिन पर नेताओं ने दीं शुभकामनाएं, सोनिया गांधी ने की लंबी उम्र की कामना

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे
नर्मदा बांध के एक नंबर व्यू पॉइंट पर बनाये गये सभा स्थल पर पीएम नरेन्द्र मोदी 12 बजकर 10 मिनट पर पहुंचे। यहां उन्होंने 12 बजकर 32 मिनट से सभा को पैतीस मिनट तक संबोधित किया। दोपहर सवा एक बजे वे गांधीनगर जाने के लिए प्रस्थान कर गये।
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी ने गरुडेश्वर दत्त मंदिर में की पूजा

संबोधन से पहले पीएम को प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शाल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मोदी के साथ अन्य लोग व उपस्थित जनता ने नर्मदा बांध पर बनाई गई संक्षिप्त फिल्म देखी।
यहां जानें यह कैसे हुआ – वीवीआइपी जिले में कांग्रेस विधायक ने देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कराया हवन पूजन,कांग्रेस में मचा हड़कंप

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे
मोदी ने की नर्मदा माता की पंचोपचार पूजा

कथाकार विरंची शास्त्री ने 100 ब्राह्मणों की हाजिरी में नर्मदा माता की पूजा कराई। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूजा के साथ ही साथ प्रदेश स्तरीय नमामि देवी नर्मदे महोत्सव की शुरुआत की।
पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रेत से उकेरी अनोखी तस्वीर, सब देखते रह गये

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे
मोदी ने नर्मदा की पंचोपचार पूजा की। पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने नर्मदा जी को पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ाया व आरती उतारी।
यह भी देखें – टैक्स नही भरा तो हटा दिए भाजपा सांसद व अन्य नेताओं के शुभकामना होर्डिंग्स

modi in gujarat
नर्मदा नदी में नारियल व चुनरी सर्मपित की। इस अवसर पर उपस्थित सौै ब्राह्मणों में भरुच संस्कृत पाठशाला के सत्तर ऋषिकुमार व तिलकवाडा तथा राजपीपला के तीस ऋषिकुमार शामिल रहे।
अमिताभ की गुजारिश पर पीएम मोदी ने देखी थी यह फिल्म, अनुपम के साथ आतंकवाद पर…

MODI IN GUJARAT; अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इसलिए गए नर्मदा किनारे
दो साल में चौथी बार केवडिया आये पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो साल में मंगलवार को चौथी बार केवडिया आये। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद 17 सितंबर 2017 को नर्मदा बांध का उद्घाटन करने आये थे। इसके बाद 31 अक्टूबर 2018 को उन्होंने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया।
बर्थडे स्पेशल: पीएम मोदी पर बन चुकी हैं इतनी फिल्में, इस मूवी ने कमाए थे करोड़ों

तीसरी बार पीएम डीजी कांफ्रेस में हिस्सा लेने के लिए आये थे। मोदी मंगलवार को चौथी बार नर्मदा माता की विपुल जलराशि का स्वागत करने आये।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो